नालंदा में फिर मिले कोरोना 42 नए मरीज.. किस मोहल्ले में कितने मरीज मिले जानिए

0

नालंदा जिला में कोरोना संक्रमण बहुत तेज रफ्तार में बढ़ रहा है. नालंदा में कोरोना के 42 नए मरीज मिले हैं. जिसमें अकेले बिहारशरीफ में कोरोना के 34 नए मरीज हैं. बाकी अलग-अलग प्रखंडों में मिले हैं. इन 34 मरीजों में तीन पुलिसकर्मी शामिल हैं.

बिहारशरीफ में कहां-कितने मरीज
बिहारशरीफ में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. पिछले पांच दिनों में कोरोना मरीजों की तादाद 150 से ज्यादा हो गई है । बिहारशरीफ के कमरुद्दीनंगज मोहल्ले में पान दुकानदार से लगातार चेन बनता जा रहा है. कमरुद्दीनगंज में कोरोना के 17 नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा बिहारशरीफ कोर्ट से 2, बिहार थाना से 1, भैंसासुर से 1, अजीजघाट और कागजी मोहल्ला से 1-1 मरीज मिले हैं.

इसे भी पढ़िए- नालंदा को भी किया गया लॉकडाउन.. जानिए कब से कब तक

सोहसराय में 10 मरीज मिले
सोहसराय मोहल्ले से भी कोरोना के 10 नए मरीज मिले हैं. जिसमें सोहसराय थाना में तैनात दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. बाकि सोहसराय मोहल्ले के रहने वाले हैं. जिसमें तीन महिला और पांच पुरुष हैं

इसे भी पढ़िए-विधायक आवास में गुंडागर्दी, ड्राइवर-खलासी को बांधकर पीटा.. जानिए पूरा मामला

करायपरसुराय में 5 नए मरीज मिले
करायपरसुराय में थाना के एक निजी चालक समेत 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। जिसमें निरीया से 3,चन्द्रकुरा से 1 और ग्वालविगहा से 1 मरीज का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इससे पहले करायपरसुराय थाना के दो पुलिस पदाधिकारी समेत 7 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं। करायपरसुराय थाना को भी सील कर दिया गया है।

इसे भी पढ़िए-जेडीयू के MLC और LJP के सांसद कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

और कहां-कहां मिले
चंडी प्रखंड से भी कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं. वहीं, मानपुर थाना क्षेत्र के परोहा से 18 साल का एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है.

इसे भी पढ़िए-नालंदा की बदहाली की तस्वीर को तेजस्वी यादव ने किया शेयर.. जानिए पूरा मामला

नालंदा में अबतक
नालंदा जिले में अब कोरोना संक्रमित की संख्या 407 हो गई है। इसमें 228 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट आए हैं। जिले में अभी एक्टिव केस की संख्या 177 है। जबकि 7 लोगों की मौत हो चुकी है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Check Also

कौन है नालंदा की ‘सोनी’.. जिसने सिपाही भर्ती परीक्षा में की दलाली.. पकड़े गए अभ्यर्थियों का बड़ा खुलासा

बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है । बिहार में सिपाही भर्…