नालंदा जिला में दो दिनों की राहत के बाद एक बार फिर बुरी खबर आई है । नालंदा में एक और कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिला है । जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है ।
नेपुरा से मिली महिला
नालंदा जिला के दीपनगर थाना इलाके के नेपुरा बरौटी में कोरोना संक्रमित मरीज मिली है. महिला मरीज की उम्र 27 साल है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले महिला दिल्ली से लौटीं थी.
इसे भी पढ़िए-कोरोना संकट: नालंदा वासियों के लिए सरकार ने स्पेशल मोबाइल एप जारी किया..
#BiharFightsCorona 6th update of the day.1 more covid-19 +ve cases in bihar taking the total to 346. 1-female 27 years from nepura,nalanda.has come from delhi .we are ascertaining her infection trail.
— sanjay kumar (@sanjayjavin) April 27, 2020
गांव को किया गया सील
जैसे ही नेपुरा में महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई । उसके बाद जिला प्रशासन ने नेपुरा गांव को सील कर दिया है । साथ ही महिला की कॉन्टैक्ट लिस्ट को खंगाल रही है. ताकि लोगों को क्वारंटाइन किया जा सके. वहीं, घर वालों को क्वारंटाइन कर दिया गया है ।
इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में कोरोना योद्धाओं पर हमला, पुलिस पर रोड़ेबाजी
नालंदा में अब तक 35 मरीज
नालंदा में कोरोना मरीज की संख्या बढ़कर 35 हो गई. जिसमें 31 मरीज बिहारशरीफ के हैं. जिसमें से छह मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं