
नालंदा जिला में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को नालंदा में कोरोना का एक मरीज मिला है. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है.
एक प्रखंड को चपेट में लिया
कोरोना वायरस की चपेट में नालंदा का एक और प्रखंड आ गया है । नालंदा के गिरियक प्रखंड में कोरोना का एक मरीज मिला है . इससे पहले बिहारशरीफ, सिलाव, चंडी, अस्थावां, हरनौत और एकंगरसराय में कोरोना के मरीज मिल चुके हैं ।
झारखंड के लौटा था शख्स
25 साल का जो युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है . वो गिरियक प्रखंड के घोसरावां का रहने वाला है । हाल ही में वो झारखंड से लौटा था और उसे क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। सूत्रों के मुताबिक उसका सैंपल पावापुरी मेडिकल कॉलेज से लिया गया था
रविवार को मिले थे 11 मरीज
इससे पहले रविवार को कोरोना के 11 मरीज मिले थे। रविवार को मरीजों की संख्या बढ़कर 50 हो गई थी. सोमवार को एक मरीज मिलने के बाद संख्या बढ़कर 51 हो गई. अब तक 35 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं