कोरोना संकट: पंजाब-हरियाणा से आगे निकला बिहार.. जानिए पूरा मामला

0

बिहार में बुधवार को कोरोना के 37 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद सूबे में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 403 हो गई. बुधवार को बिहार के 11 जिलों में कोरोना के 37 मरीज मिले हैं.

इसे भी पढ़िए-पुलिस की गश्ती टीम पर हमला, महिला सिपाही समेत 7 पुलिसवाले जख्मी

किस जिले में कितने नए मरीज मिले
बुधवार को जिन 11 जिलों में 37 मरीजो की पहचान की गई। उसमें बक्सर में 14, पश्चिमी चंपारण में 5, दरभंगा में 4, रोहतास में 2, बेगूसराय में 2, पटना में 3, भोजपुर में 2, वैशाली, मधेपुरा, औरंगाबाद, सीतामढ़ी और रोहतास में 1-1 मरीज की पहचान की गई है। बिहार में इनके साथ ही कोरोना पीड़ितों की संख्या 403 हो गई।

हरियाणा-पंजाब से आगे निकला
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या हरियाणा और पंजाब में कोरोना मरीजों की संख्या से ज्यादा है. बिहार में कोरोना के 403 मरीज हैं. तो वहीं, पंजाब में 375 तो हरियाणा में 311 मरीज हैं.

इसे भी पढ़िए-लॉकडाउन के 35 दिन बाद केंद्र सरकार का बड़ा फैसला.. लोगों को मिली बड़ी राहत

देश में मरीजों की संख्या 33 हजार के पार
पूरे देश में इस वक्त 33 हजार कोरोना के मरीज हैं. जबकि 1079 लोगों ने अब तक जान गंवा दी है। देश में सबसे ज्यादा 9 हजार 9 सौ 15 मरीज महाराष्ट्र में है. तो वहीं गुजरात 4 हजार 82 मरीजों के साथ दूसरे और 3439 मरीजों के साथ दिल्ली तीसरे स्थान पर है. 2560 मरीज के साथ मध्य प्रदेश चौथे और 2428 मरीजों के साथ राजस्थान पांचवें स्थान पर है

Load More Related Articles

Check Also

CM नीतीश की बेटे की शादी तय.. जानिए कब निकलेगी निशांत की बारात ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एकलौते संतान निशांत कुमार को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। …