नालंदा में फिर डॉक्टर समेत 45 लोग हुए कोरोना संक्रमित, पूरा मोहल्ला हुआ सील

0

नालंदा जिला में कोरोना मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. जिससे लोगों में दहशत है. जिले में कोरोना के 45 नए मरीज मिले हैं. जिसमें अकेले बिहारशरीफ में 23 नए मरीज मिले हैं. वहीं एक डॉक्टर और चार स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

डॉक्टर और 4 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव
पावापुरी मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. जिससे स्वास्थ्य कर्मियों में दहशत है. वहीं चंडी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 4 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें एक तीन महिला और एक पुरुष शामिल है.

बिहारशरीफ में 23 नए मरीज मिले
बिहारशरीफ में कोरोना मरीजों की निरंतर बढ़ती संख्या से लोगों में दहशत है. शहर में कोरोना के 23 नए मरीज मिले हैं. हॉट स्पॉट कमरुद्दीनगंज से 4 नए मरीज मिले हैं. जिसमें तीन पुरुष और एक महिला शामिल है. वहीं खंदकपर से चार पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा रजिस्ट्री ऑफिस से एक पुरुष और एक महिला, सहोखर से दो पुरुष, पुलिस लाइन से दो,प्रोफेसर कॉलोनी से एक,धनेश्वर घाट से एक,अंबेर से एक, बारादरी से एक,मथुरिया मोहल्ले से 1,डीएम कॉलोनी से एक व्यक्ति संक्रमित मिला है. जबकि अन्य भी शामिल हैं

चंडी में 19 नए मरीज
चंडी प्रखंड में कोरोना के एक साथ 19 नए मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. जिसमें चंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चार स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं. जिसमें तीन महिला और एक पुरुष स्वास्थ्यकर्मी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. इसके अलावा 15 अन्य मरीज अलग-अलग गांवों से मिले हैं.

और कहां कहां मिले
इसके अलावा गिरियक प्रखंड से एक 22 साल की महिला और परवलपुर प्रखंड से एक 28 साल का पुरुष कोरोना संक्रमित पाया गया है

ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने की कोशिश
वहीं, सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने कहा कि जांच रिपोर्ट में जितने लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. उनकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने की कोशिश की जा रही है. यानी नए मरीजों के संपर्क आए उनके रिश्तेदारों का सैंपल जांच के लिए एकत्रित किया जा रहा है

हरनौत का आदर्श नगर मोहल्ला सील
हरनौत के आदर्श नगर में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के कई लोग संक्रमित पाए गए हैं. लेकिन इसके बावजूद संक्रमित के परिजन खुलेआम इधर-उधर घूम रहे थे. जिसके बाद जिला प्रशासन ने मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. बैरिकेडिंग कर आदर्श नगर मोहल्ले को सील कर दिया गया है

राजगीर में बनेगा आइसोलेशन सेंटर
जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए डीएम योगेंद्र सिंह और एसपी निलेश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारों के साथ बैठक की. जिसमें जांच की गति बढ़ाने का निर्देश दिया गया. साथ ही अनुमंडल अस्पताल में आइसोलेशन सेंटर बनाने का आदेश दिया

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Check Also

DSP साहब का हो गया डिमोशन.. DSP से बन गए इंस्पेक्टर.. जानिए पूरा मामला

जब से विनय कुमार ने बिहार पुलिस की कमान संभाली है। यानि जब से IPS विनय कुमार DGP बने हैं। …