
नालंदा जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. नालंदा में कोरोना के 16 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की तादाद बढ़कर 450 हो गई है. जबकि कोरोना से दो और लोगों की जान भी गई है।
बिहारशरीफ में 9 नए मरीज मिले
बिहारशरीफ में कोरोना के 9 नए मरीज मिले हैं. जिसमें सोहसराय के कटहल टोला में पांच लोग संक्रमित पाए गए हैं. तो वहीं कागजी मोहल्ला में भी कोरोना के चार नए मरीज मिले हैं.
इस्लामपुर में मिले 6 नए मरीज
इस्लामपुर पीएचसी के चालक समेत छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जिसमें सत्यारगंज वार्ड 12 में दो, काजीचक गांव में एक, गजासराय में एक, अमरूदिया बिगहा में एक और इस्लामपुर स्वास्थ्य केंद्र के ड्राइवर को भी कोरोना पॉजिटिव निकला है। पॉजिटिव मिलने के बाद इस्लामपुर प्रखंड के आस पास के रहने वालो में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इस्लामपुर स्वास्थ्य केंद्र में कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है। ड्राइवर और अन्य लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.
बेन में 1 नए मरीज
बेन प्रखंड में भी कोरोना का एक नया मरीज मिला है. आपको बता दें बेन में कोरोना संक्रमण की वजह से वहां प्रखंड कार्यालय और थाना को सील किया जा चुका है.
दो लोगों की मौत
कोरोना की वजह से नालंदा जिला में दो लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9 हो गया. जिन दो लोगों की कोरोना से मौत हुई है. उसमें एक हिलसा के रिटायर टीचर हैं. वे हिलसा के कुसुम कॉलोनी के रहने वाले थे.
आंकड़ा 450 के पार
नालंदा जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़कर 450 पहुंच गई है. जिसमें अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 321 लोग स्वस्थ्य होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं. हालांकि अब भी 120 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. जिनका इलाज चल रहा है.