
नालंदा जिला में कोरोना कहर दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. बुधवार को जिले में कोरोना के 55 से ज्यादा नए मरीज मिले. जिसमें बीडीओ, स्वास्थ्यकर्मी और कई डाककर्मी शामिल हैं. वहीं कोरोना की वजह से तीन और लोगों की मौत हो गई.
तीन और लोगों की मौत
पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से तीन और लोगों की मौत हो गई। जिसमें सोहसराय के 65 वर्षीय छड़ फैक्टरी के मालिक शामलि हैं. उनका इलाज पटना में चल रहा था. जहां उनकी मौत हो गई. वहीं उनकी पत्नी और उनके दो भाई भी कोरोना संक्रमित हैं जिनका इलाज पटना में चल रहा है। विम्स पावापुरी में सोहसराय के एक 60 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. साथ ही विम्स में ही एक और महिला ने भी कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया.
हरनौत के बीडीओ कोरोना संक्रमित
हरनौत के बीडीओ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बीडीओ के ड्राइवर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। दोनों होम क्वारन्टाइन हो गए हैं। प्रखंड सह अंचल कार्यालय लॉकडाउन में बन्द ही है। फिर भी एहतियातन इसे सील कर दिया गया है। हरनौत में एंटीजन टेस्ट शुरू हो गया। बुधवार को 12 लोगों का सैम्पल लिया गया जिसमें तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई। तीनों हरनौत बाजार के ही रहने वाले हैं।
मुरौरा में 11 नए मरीज
बिहारशरीफ के मुरौरा में कोरोना के 11 नए मरीज मिले हैं. जिसमें 8 पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं. जिसमें एक तीन साल का बच्चा भी शामिल है.
इसे भी पढि़ए-12 दिन से लापता NCC कैडर का मर्डर.. शव बरामद, गुत्थी उलझी
बिहारशरीफ में और कहां कहां
बिहारशरीफ के प्रधान डाकधर में तीन डाककर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. डीएसपी ऑफिस में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इसके अलावा पीएचडी ऑफिस में एक महिला और एक पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही स्टेशन रोड से 1, सिविल कोर्ट से 1,पटेलनगर से 2, खासगंज से 2,भरावपर से 1,सोहसराय से 2, सोहडीह से 1,सहोखर से 1, भरावपर से 1, बिजली ऑफिस से एक,बड़ी पहाड़ी से एक, पटेलनगर नईसराय से 1 मरीज मिले हैं. इसके अलावा 6 और लोग दूसरे मोहल्ले के रहने वाले हैं
इसे भी पढ़िए-लॉकडाउन में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़.. लड़कियों की करता था होम डिलीवरी
राजगीर में 8 नए मरीज मिले
राजगीर में कोरोना के आठ नए मरीज मिले हैं. जिसमें तीन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में, एक अनुमंडल में निबंधन ऑपरेटर, एक बंगाली पाड़ा, एक चकपर, एक नैपोखर से मिले हैं
इसे भी पढ़िए-बिहार में फिर मिले कोरोना के 1502 नए मरीज.. जानिए किस जिले में कितने मिले
और कहां कहां मिले
इसके अलावा नगरनौसा से 1,टीना लोदीपुर से 1, नूरसराय के अजनौरा से दो, सरमेरा के धनविगहा से 1, थरथरी से 1, पीएनबी एकंगरसराय से 2 नए मरीज मिले हैं.
इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में चोर की बेरहमी से पिटाई.. वीडियो हुआ वायरल