
बिहार में कोरोना के एक और मरीज की मौत हो गई है. जिसके बाद सूबे में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5 हो गया है. जबकि आज कोरोना के 5 नए मरीज भी मिले हैं. जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 547 हो गई है.
रोहतास के मरीज की मौत
रोहतास (Rohtas) में कोरोनावायरस (COVID-19) संक्रमित 70 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. इस बुजुर्ग को गुरुवार को ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद उनकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतक पहले से ही श्वास रोग से पीड़ित थे और वो इलाज के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार में भर्ती थे. मृतक रोहतास जिले के धौढाड़ गांव के निवासी बताए जाते हैं.
One more death in Bihar due to #Coronavirus. Death toll rises to 5: State Health Department
— ANI (@ANI) May 7, 2020
आज मिले पांच नए मरीज
सूबे में कोरोना के पांच नए मामले मिले. इन पांच में से %