नालंदा जिला के सिलाव बाजार में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद बाजार को पूरी तरह से सील कर कर दिया गया है. शुक्रवार को सिलाव में फुटपाथ पर सब्जी और फल बेचने वाले युवक की कोरोना पॉजिटिव मिला था. जिसके बाद सिलाव बाजार से लेकर उसके गांव तक हड़कंप मच गया।
पूरा बाजार को किया गया सील
आनन-फानन में जिला प्रशासन सिलाव बाजार की सारी दुकानों को बंद करा दिया। फुटपाथ से भी सब्जी और फल वाले हटा दिए गए। सिर्फ दवा की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। अन्य दुकानें अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है। सिलाव बीडीओ डॉ अंजनी कुमार, थाना अध्यक्ष मनोज कुमार खुद पूरे बाजार में घूम-घूम कर सभी दुकानों को बंद कराते दिखे।
14 लोग क्वारंटाइन किए गए
पॉजिटिव युवक को बिहारशरीफ के अजंता होटल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। साथ ही 14 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने तक सभी को क्वारंटाइन रखा जाएगा। साथ ही कड़ाहडीह, कड़ाह बाजार एवं उद्दन बिगहा में घर-घर सर्वे किया जाएगा।
72 दिन बाद खुली थीं खाजा दुकानें
3 जून को ही 72 दिनों के लॉक डाउन के बाद खाजा नगरी की दुकानें खुली थी। जिससे खाजा दुकानदारों सहित अन्य दुकानदारों में खुशी थी। खाजा के स्वाद से वंचित लोगों को भी तसल्ली मिली थी। लेकिन यह खुशी ज्यादा दिन नहीं टिक सकी। 5 जून को सिलाव बाजार में फुटपाथ पर सब्जी और फल बेचने वाले के संक्रमित मिलने के बाद अनलॉक होने के तीसरे ही दिन शासन ने दोबारा सारी दुकानें बंद करा दीं।