नालंदा में 3 और स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव, दवा दुकानदार की मौत से हड़ंकप

0

नालंदा जिला में कोरोना मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। जिले में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं. ये तीनों स्वास्थ्यकर्मी हैं. जिसके बाद जिले के स्वास्थ्यकर्मी दहशत में हैं. तो वहीं, एक दवा दुकानदार की मौत से लोगों में दहशत है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 247 हो गई है.

एंबुलेंस चालक कोरोना पॉजिटिव
हरनौत अस्पताल के एंबुलेंस चालक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से एंबुलेंस चालकों में दहशत है. जिले में अब तक तीन एंबुलेंस चालक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जिससे सुरक्षा को लेकर एंबुलेंस चालकों में भय का माहौल है. एबुलेंस चालकों का कहना है कि उन्हें मास्क,पीपीई किट और ग्लब्स तो मिल रहे हैं लेकिन उसकी क्वालिटी अच्छी नहीं है जिसकी वजह से वे कोरोना की चपेट में आ रहे हैं.

इसे भी पढ़िए-नालंदा में कोरोना के फिर 8 नए मरीज मिले, जानिए कहां कहां

दो सुपरवाइजर कोरोना पॉजिटिव
वहीं, अस्थावां में दो स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. ये दोनों पोलियो सुपरवाइजर शामिल हैं. बताया जा रहा है कि घर-घर जाकर स्क्रीनिंग के दौरान ये दोनों कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.

इसे भी पढ़िए-नालंदा में 7 बीडीओ का तबादला, जानिए किसकी कहां हुई पोस्टिंग

दवा दुकानदार की मौत
वहीं, हिलसा में कोरोना की वजह से एक दवा दुकानदार की मौत हो गई. जिसके बाद प्रशासन के हाथ पांव फूले हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम शहर के गबड़ापर मोहल्ले पहुंची. जहां 55 लोगों का सैंपल लिया गया. साथ ही पूरे मोहल्ले को सैनेटाइज किया जा रहा है. वहीं, मोहल्ले के लोग दहशत में हैं.

इसे भी पढ़िए-ट्रेनिंग के दौरान छेड़खानी, 10 अमीनों पर FIR, जानिए सबके नाम

कोरोना की रोकथाम के लिए बांटे गए काम
कोरोना की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर सिविल सर्जन ने सभी अधिकारियों और कर्मियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। ताकि सैम्पल लेने से लेकर जांच रिपोर्ट आने व मरीजों के साथ-साथ संदिग्ध लोगों पर पूरी निगरानी रखी जा सके। साथ ही ससमय रिपोर्ट अपलोड के लिए डाटा ऑपरेटर को भी जवाबदेही दी गई है।

इसे भी पढ़िए-बिहार में 26 SDPO का तबादला, जानिए किसे कहां भेजा गया

किन्हें मिली क्या जिम्मेदारी (स्रोत: दैनिक भास्कर)
डीपीएम ज्ञानेन्द्र शेखर- कोविड 19 से संबंधित सभी गतिविधियों का प्रबंधन करना।
सुजीत कुमार (एकाउंटेंट)– प्रति दिन ससमय सैम्पल भेजने की जिम्मेवारी।
डाटा ऑपरेटर- कोविड में आने वाले रिपोर्ट को प्रति दिन पोर्टल पर अपलोड करना। इसके लिए शशिबाला और अन्य दो लोगों को जिम्मेवारी दी गई है
जिला एपिडेम्योलॉजिस्ट:– डॉ. मनोरंजन को कंटेनमेंट जोन वाले इलाके में की जाने वाली गतिविधि और मरीज की हिस्ट्री लेने के साथ-साथ क्लोज कॉन्टैक्ट वाले लोगों को तलाशने का काम दिया गया है
डीसीएम:- आशा और बीसीएम द्वारा कोविड में की जाने वाली सभी गतिविधियों की जानकारी रखना है। ताकि किसी समय जानकारी मांगने पर शीघ्र उपलब्ध कराया जा सके। साथ ही डीआईओ से संबंधित जिम्मेवारी भी ससमय निभाना।
आरबीएसके समन्वयक:- कोविड में काम करने के दौरान चिकित्सक व वाहनों की कमी को पूरा करने की जबावदेही आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉ. सत्यरंजन प्रसाद सिंह को दी गयी।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In कोरोना अपडेट

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…