बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 242 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3807 हो गई है. राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले तीन हफ्तों में अधिकतर संक्रमित बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं और इस वजह से संख्या एक हफ्ते में ही दोगुनी से भी अधिक बढ़ गई है.
कहां कितने नए मरीज मिले
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मुजफ्फरपुर में 11, सारण में 7, जमुई में 1, पटना में 7, शेखपुरा में 1, कैमूर में 1, सीतामढ़ी में 3, सुपौल में 13, जहानाबाद में 13, अरवल में 3, सहरसा में 3, मधेपुरा में 17, भागलपुर में 14, किशनगंज में 14, बेगूसराय में 15, बक्सर में 1, औरंगाबाद में 6, नवादा में 1 कोरोना संक्रमित की पहचान की गई।
अब तक 23 की मौत
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक खगड़िया में 3, बेगूसराय, भोजपुर, पटना, वैशाली और सीवान में 2-2 जबकि मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, नालंदा, समस्तीपुर, भागलपुर, सारण और जहानाबाद जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
एक दिन में सर्वाधिक 8,380 पॉजिटिव केस
देश में रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 8,380 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,82,143 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या बढ़कर 5,164 हो गई है. भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों की सूची में नौवें स्थान पर है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 89,995 लोग अब भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, 86,983 लोग स्वस्थ्य हो गए हैं. इस वैश्विक महामारी से देश में कुल 5,164 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से सबसे अधिक 2,197 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद गुजरात में 1,007, दिल्ली में 416, मध्य प्रदेश में 343, पश्चिम बंगाल में 309, उत्तर प्रदेश में 201, राजस्थान में 193, तमिलनाडु में 160, तेलंगाना में 77 और आंध्र प्रदेश में 60 लोगों की मौत हुई.