बिहार में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को सूबे में कोरोना के करीब 4,000 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 80 हजार के पास पहुंच गई है. जबकि वहीं पिछले 24 घंटे में 10 और लोगों की कोरोना से मौत हो गई है ।
कहां-कहां 100 से ज्यादा मरीज
सूबे के 14 जिलों में एक सौ से अधिक संक्रमितों की पहचान की गई। जिनमें सबसे ज्यादा पटना 786 नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा बेगूसराय में 244, भोजपुर में 109, पूर्वी चंपारण में 162, गोपालगंज में 115, कटिहार में 177, मुजफ्फरपुर में 128, नालंदा में 103, रोहतास में 131, सहरसा में 108, समस्तीपुर में 146, सारण में 160, वैशाली में 132 और पश्चिमी चंपारण में 108 नए संक्रमित की पहचान की गई।
इसे भी पढ़िए-एक और फ्लाईओवर का तोहफा.. जानिए कहां से कहां जाने में होगी सुविधा
और कहां कितने मिले
इसके अलावा अररिया में 94, अरवल में 27, बाँका में 41, भागलपुर में 97, बक्सर में 65, दरभंगा में 59, गया में 83, जमुई में 55, जहानाबाद में 32, कैमूर में 45, खगड़िया में 25, किशनगंज में 49, लखीसराय में 52, मधेपुरा में 48, मधुबनी में 89, मुंगेर में 93, नवादा में 18, पूर्णिया में 76, शेखपुरा में 70, शिवहर में 21, सीतामढ़ी में 36, सीवान में 51, सुपौल में 47 नए संक्रमितों की पहचान की गई।
इसे भी पढ़िए-सांसद पर फूटा लोगों का गुस्सा, जमकर चली कुर्सियां.. जानिए पूरा मामला
10 और लोगों की मौत
राज्य मे पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की तादाद बढ़कर 429 हो गई है। पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में कुल 2642 मरीज ठीक हुए हैं
इसे भी पढ़िए-बिहार निर्वाचन आयोग का फैसला, कोरोना संकट के बावजूद इसी महीने वोटिंग
कहां कितने लोगों की मौत हुई
पटना में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई है। पटना में मौत का आंकड़ा अब 81 जा पहुंचा है जबकि भागलपुर में 36 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। गया में अब तक कोरोना से 28, भोजपुर में 16, दरभंगा में 10, बेगूसराय में 11, मुंगेर में 20, मुजफ्फरपुर में 16, नालंदा में 22, पश्चिम चंपारण में 10, पूर्वी चंपारण में 16, रोहतास में 23, समस्तीपुर में 12, सारण में 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा वैशाली में 13, सुपौल में 3, सिवान में 8, सीतामढ़ी में 5, शिवहर में 1, शेखपुरा में 2, सहरसा में 1, पूर्णिया में 4, नवादा में 10, मधुबनी में 2, मधेपुरा में 4, लखीसराय में 4, किशनगंज में 4, खगड़िया में 6, कटिहार में 4, कैमूर में 8, जहानाबाद में 6, जमुई में 5, गोपालगंज में 1, बक्सर में 4, बांका में 4, औरंगाबाद में 6, अरवल में 3 और अररिया में 8 लोगों की मौत अब तक कोरोना की वजह से हुई है.
रिकवरी रेशियो बढ़ा
पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कुल 75628 टेस्ट सैंपल की जांच की गई है। इसके साथ राज्य में जांच का कुल आंकड़ा 1021906 जा पहुंचा है। बिहार में अब तक 51315 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेशियो 64.37 फ़ीसदी है जबकि अभी भी 27975 एक्टिव केस मौजूद हैं।