बिहार में कोरोना के 3646 नए मरीज,12 लोगों की मौत.. कहां कितने मिले.. जानिए

0

बिहार में कोरोना के 3646 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 71,794 . वहीं पिछले 24 घंटे में सर्जन समेत 12 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 400 हो गई। वहीं राज्य में अभी कोरोना के 25,128 एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जबकि 46,265 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके है और राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 64.44 फीसदी दर्ज की गई।

इसे भी पढ़िए-जेडीयू विधायक रवि ज्योति ने पार्टी पर उठाए सवाल.. बवाल मचने पर मीडिया पर मढ़ा दोष

कहां कहां मिले 100 से ज्यादा मरीज
सूबे के 13 जिलों में एक सौ से अधिक कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। पटना में 568, कटिहार में 211,पूर्वी चंपारण में 188, नालंदा में 163,बाँका में 128, भागलपुर में 124, मुजफ्फरपुर में 109, पूर्णिया में 104, रोहतास में 114, समस्तीपुर में 105, वैशाली में 125 , सीतामढ़ी में 113 और पश्चिमी चंपारण में 118 नए मरीज मिले हैं.

इसे भी पढ़िए-नालंदा-नवादा समेत 5 जिलों की सड़कें होंगी चकाचक, नालंदा में पुल के लिए मिले पैसे

और कहां कितने मिले
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अररिया में 82, अरवल में 39, औरंगाबाद में 48, बेगूसराय में 96, भोजपुर में 75, बक्सर में 88, दरभंगा में 41, गया में 87, गोपालगंज में 90, जमुई में 32, जहानाबाद में 53, कैमूर में 15, खगडिया में 40, किशनगंज में 23, लखीसराय में 48, मधेपुरा में 35, मधुबनी में 87, मुंगेर में 58, नवादा में 42, सहरसा में 81,सारण में 75, शेखपुरा में86, शिवहर में 20, सीवान में 60, सुपौल में 75 नए संक्रमित मिले।

इसे भी पढ़िए-नालंदा में SDO समेत कोरोना के 114 नए मरीज मिले, कई जगहों को किया गया सील

12 लोगों की मौत
कोरोना से पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हो गई है . जिसमें रिटायर डीएसपी और सर्जन शामिल हैं. कटिहार सदर अस्पताल के सर्जन डॉ. डीएन पोद्दार, सेवानिवृत डीएसपी मंसूर आलम की कोरोना से मौत हो गई. जिसके बाद सूबे में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 400 के पार पहुंच गया है

इसे भी पढ़िए-नालंदा में दो थानेदारों पर गिरी गाज,एक सस्पेंड, दूसरा.. जानिए क्यों हुई कार्रवाई

पिछले 24 घंटे में 2445 संक्रमित स्वस्थ हुए
जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 2445 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। राज्य में अबतक 46,265 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, राज्य में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 64.44 फीसदी दर्ज की गई।

एक दिन में 71,520 सैम्पल की जांच हुई
दूसरी ओर, राज्य में एक दिन में 71,520 सैम्पल की कोरोना जांच की गई। राज्य में अबतक 8 लाख 70 हजार 852 सैम्पल की कोरोना जांच की जा चुकी है। कोरोना जांच की सुविधा प्रखंड स्तर पर सभी प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों तक दी जा रही है। राज्य में ऑन डिमांड कोरोना की जांच की जा रही है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In कोरोना अपडेट

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…