बिहारशरीफ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है . गुरुवार को भी बिहारशरीफ में कोरोना के दो नए मरीज मिले थे. साथ ही एक और शख्स की जान चली गई थी. जिसके बाद जिला प्रशासन ने एक और मोहल्ले को सील कर दिया है ।
इसे भी पढ़िए-7 दरिंदों ने 14 साल की लड़की को अगवा कर किया गैंगरेप, सभी गिरफ्तार
ब्रह्मस्थान मोहल्ला सील
बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र स्थित ब्रह्म स्थान मोहल्ले को सील कर दिया गया है. ब्रह्मस्थान से 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने इसे सील किया है। साथ ही बिहारशरीफ नगर निगम द्वारा ब्लीचिंग पावडर, चूना का छिड़काव कराया गया है। साथ ही घरों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है।
इसे भी पढ़िए–बिहारशरीफ में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत.. जानिए किस मोहल्ले का था रहने वाला
कब सील होता है कोई मोहल्ला
गाइडलाइन के अनुसार तीन मरीज मिलने के बाद ही कंटेंनमेंट जोन घोषित करते हुए मरीज के घर के आस-पास के गली या टोले को सील किया जाता है। ताकि संक्रमित क्षेत्र से भी लोग बाहर निकल सकें