नालंदा जिला में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है । रविवार को नालंदा जिला में कोरोना के 22 नए मरीज मिले हैं। बिहारशरीफ कोर्ट में एक साथ 8 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है ।
बिहारशरीफ कोर्ट में मिले 8 नए मरीज
नालंदा जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ता जा रहा है। बिहारशरीफ कोर्ट के 8 कर्मियों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इससे पहले भी दो कर्मी संक्रमित हो चुके हैं। आपको बता दें कि पिछले तीन दिनों में जिले में 100 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जिसमें ज्यादातर लोग बिहारशरीफ शहर के ही हैं। कोर्ट में मिले एक साथ आठ लोगों की रिपोर्ट के बाद अन्य कर्मियों में हड़कंप मच गया है।
बेन में मिले दो मरीज
बेन प्रखंड के खैरा गांव में पिता-पुत्र कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। बता दें कि बिहारशरीफ का ब्रहमस्थान, कमरूद्दीनगंज मोहल्ला पहले ही सील हो चुका है। पिछले दिनों भैसासुर मोहल्ला से मिले एक साथ 18 लोगों के संक्रमित होने के बाद यह मोहल्ला भी सील होने की स्थिति में आ गई है।
राजगीर में मिला मरीज
कोरोना ने राजगीर शहर में भी दस्तक दे दिया है। राजगीर-गिरियक सड़क मार्ग स्थित गुलजार बाग निवासी को अपनी चपेट में ले लिया है। जबकि राजगीर-छबिलापुर मार्ग स्थित आरडीएच उच्च विद्यालय के समीप भी एक पॉजिटिव मिला है। गुलजार बाग के कोरोना पीड़ित व्यक्ति बिहारशरीफ सिविल कोर्ट में काम करता है और राजगीर से बिहार शरीफ अप डाउन करता है।
नालंदा में मरीजों की संख्या
नालंदा जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 370 हो गई है। जिसमें 7 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 190 व्यक्ति स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 172 लोगों को अस्पताल में इलाज चल रहा है ।