बिहारशरीफ कोर्ट के एक मुंशी के पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है. मुंशी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जज और वकील से लेकर मुवक्किल तक दहशत में हैं।
बार एसोसिएशन ने बुलाई बैठक
बिहारशरीफ कोर्ट में काम चालू रहेगा या बंद होगा इसे लेकर आज बैठक बुलाई गई है । बार एसोसिएशन के सचिव दिनेश कुमार के मुताबिक शनिवार की सुबह 8 बजे सभाकक्ष में जिला जज की मौजूदगी में बैठक की जाएगी। जिसके बाद ही कोर्ट कार्य बंद करने या चालू रखने पर फैसला किया जाएगा। अगर बंदी का निर्णय हुआ तो इस बारे में हाईकोर्ट के निरीक्षी न्यायाधीश से मार्गदर्शन मांगा जाएगा। तब ही कोई निर्णय होगा।
इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में सकुनत कला के बाद एक और मोहल्ला सील..
गुरुवार तक कोर्ट आया था मुंशी
बताया जा रहा है कि मुंशी गुरुवार तक कोर्ट आया था। बुधवार को उसका सैम्पल जांच के लिए पटना भेजा गया था। जहां से उसके पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि के बाद सम्पर्क में रहे लोग संशकित हैं। ऐसे में अगर कोई और संक्रमित निकला तो कोरोना की चेन तोड़ने के लिए कोर्ट कार्य कम से कम एक सप्ताह बंद रखना विवशता हो जाएगी।
कमरुद्दीन गंज का रहने वाला है
बिहारशरीफ कोर्ट का मुंशी कमरूद्दीनगंज मोहल्ले का रहने है। इसी मोहल्ला के एक और अधेड़ भी पॉजिटिव मिले हैं। इस तरह कमरुद्दीनगंज में कुल चार संक्रमित हो गए हैं।