नालंदा जिला में कोरोना वायरस ने शतक लगा दिया है। गुरुवार को नालंदा जिला में कोरोना के 13 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद आंकड़ा बढ़कर 105 हो गया है.
10 कोरोना वॉरियर्स हुए संक्रमित
नालंदा जिला में गुरुवार को कोरोना के 13 नए मरीज मिले हैं. उसमें 10 कोरोना वॉरियर्स शामिल हैं . बताया जा रहा है कि उसमें चार पुलिस वाले और छह कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल हैं ।
कहां मिले कितने मरीज
गुरुवार को 13 नए मरीजों में 5 मरीज बिहारशरीफ में मिले हैं. जबकि चंडी में पांच नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा परबलपुर, इस्लामपुर और राजगीर में एक-एक मरीज मिले हैं.
इसे भी पढ़िए-बिहार में कोरोना के 54 नए मरीज मिले.. जानिए कहां से लौटे प्रवासी सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित
अबतक 1 की मौत
आपको बता दें कि नालंदा जिला में कोरोना की वजह से एक व्यक्ति की अब तक मौत हो चुकी है। अस्थावां प्रखंड के जीयन बिगहा के रहने वाले एक शख्स की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. वो नोएडा की एक स्पोर्ट्स कंपनी में काम करता था और 20 मई को लौटा था. जिसके बाद 24 मई को उसकी मौत हो गई थी .