बिहार में कोरोना का मरीजों की संख्या 250 के पार.. तीन और जिलों में फैला

0

बिहार में कोरोना वायरस तेजी से अपना पैर पसार रहा है। सूबे के तीन और जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है। शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 28 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 251 हो गई है.

शनिवार को कहां कितने मरीज
कोरोना प्रभावित जिलों की सूची में अरवल का नाम भी शामिल हो गया है. राज्य के कुल 38 जिलों में से 21 जिलों में कोविड-19 के मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के मुताबिक शनिवार को पटना में 7, कैमूर में 6, बक्सर में 5, मुंगेर में 3, रोहतास में 2, गया, अरवल, भोजपुर, वैशाली और सारण में एक-एक कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं.

इसे भी पढ़िए-कोरोना ने बिहार में बदला स्वरुप.. डराते हैं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े

मुंगेर में सबसे ज्यादा 65 मरीज
बिहार में 22 मार्च को कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला आया था. सूबे में अब तक 21 जिले कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं. मुंगेर में सबसे अधिक 65 मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा नालंदा में 34, सीवान में 30, पटना में 33, बक्सर में 28, कैमूर में 14, बेगूसराय में 9, रोहतास में 9, गया में 6, भागलपुर में 5, गोपालगंज, सारण और नवादा में 3-3, बांका, औरंगाबाद, भोजपुर, वैशाली में 2-2 तथा लखीसराय, पूर्वी चंपारण, मधेपुरा और अरवल में एक-एक मामला सामने आया है.

इसे भी पढि़ए-बिहारशरीफ में कोरोना योद्धाओं पर हमला, पुलिस पर रोड़ेबाजी

देश में 26 हजार से ज्यादा मरीज
देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 26 हजार से ज्यादा हो गए हैं. अभी तक 825 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कुल एक्टिव मामलों की संख्‍या 19519 है और कोरोना वायरस के 5939 मरीज ठीक हो चुके हैं. सरकार ने शनिवार को कहा कि देश में कोविड-19 मामलों के दोगुना होने की औसत दर फिलहाल 9.1 दिन है.

बिहारशरीफ में ड्रोन के जरिए सेनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है। देखिए

बिहारशरीफ में ड्रोन के जरिए सेनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है। देखिए

Posted by Nalanda Live on Saturday, April 25, 2020

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In कोरोना अपडेट

Leave a Reply

Check Also

हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, कोलकाता से बिहार आ रही थी बस

इस वक्त एक बड़ी और बुरी ख़बर झारखंड के हजारीबाग से आ रही है। हजारीबाग में बड़ा सड़क हादसा …