नालंदा समेत पूरे बिहार में कोरोना का कहर जारी है. नालंदा जिला में कोरोना की वजह शुक्रवार को चार और लोगों की मौत हो गई. ये सभी लोग पावापुरी के विम्स में भर्ती थे. जहां कोरोना की वजह से इनकी मौत हो गई. मरने वालों में एक महिला भी शामिल हैं
किन चार लोगों की मौत
विम्स पावापुरी में इलाज के दौरान पिछले 12 घंटे में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई है। विम्स पावापुरी के अध्यक्ष डॉ ज्ञानभूषण ने बताया कि मरने वालों में दो नालंदा जिला के रहने वाले हैं. जबकि दो नवादा जिला के निवासी हैं.
नालंदा के दो लोगों की मौत
पावापुरी मेडिकल अस्पताल में जिन चार लोगों की मौत हुई है उसमें दो लोग नालंदा जिला के रहने वाले हैं. जिसमें एक लहेरी थाना के खानकाह मोहल्ला के रहने वाले थे. 80 साल के मोहम्मद हसन को सीने में दर्द की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था. वहीं दूसरे मृतक का नाम केदार प्रसाद है. जो 85 साल के थे और रहुई के रहने वाले थे.
नवादा जिला के दो की मौत
इसके अलावा दो लोग और लोगों की मौत हुई है वे नवादा जिला के रहने वाले थे. जिसमें एक का नाम श्रीचंद प्रसाद है जो 85 साल के थे दूसरी महिला हैं. जिनकी आयु 58 साल है और उनका नाम पिंकी देवी थी
संक्रमितों की संख्या में कमी
नालंदा के सिविल सर्जन डॉ राम सिंह का कहना है कि पहले की तुलना में संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना जांच में काफी तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पॉजिटिव पाए जाने वाले तमाम लोगों की ट्रैवेल हिस्ट्री लेकर उनकी जांच कराई जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि कोरोना काल में लोग किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। जरूरत पड़ने पर ही घर से निकले। उन्होंने पॉजिटिव आने वाले लोग जो होम क्वारंटाइन में हैं उनको उनके घर पर ही किट उपलब्ध करा दिए जा रहे हैं। साथ ही उन्हें हिदायत दी गई है कि यदि किसी तरह की लक्षण दिखे तो तत्काल इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन को दें।