नालंदा जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद लगातार बढती जा रही है। जिले में एक बार फिर कोरोना के 57 नए मरीज मिले हैं. जिसमें पत्रकार और वार्ड पार्षद भी शामिल हैं.
बिहारशरीफ में 16 नए मरीज मिले
बिहारशरीफ में कोरोना के 16 नए मरीज मिले हैं. जिसमें बिहार थाना के दो पुलिस कर्मी, लहेरी थाना का एक पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड कार्यालयक के तीन कर्मचारी, प्राइवेट लैब का टेक्नीशियन और एक पत्रकार शामिल है. इसके अलावा मुरौरा से चार,बड़ी पहाड़ी से एक,आलमगंज से एक और दो अन्य मरीज हैं
इसे भी पढि़ए-बिहार में पूर्ण लॉकडाउन, क्या क्या खुले रहेंगे और क्या बंद रहेंगे.. जानिए पूरा डिटेल
हिलसा में 38 नए मरीज मिले
हिलसा में कोरोना संक्रमण का लंबी चेन बनता जा रहा है.हिलसा में कोरोना के 38 नए मरीज मिले हैं. जिसमे नगर परिषद के वार्ड पार्षद और एक पत्रकार भी शामिल है. हिलसा के गबड़ापर,योगीपुर,हिलसा कोर्ट, कुसुम कॉलोनी और चिकसौरा में कैंप लगाकर सैंपल लिया गया था. जिसमें से कुसुम कॉलोनी के अधिकतर लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.
इसे भी पढ़िए-दवा दुकान पर दवा खरीदने आए शख्स की मौत.. मच गया हड़कंप
बेन प्रखंड में तीन नए मरीज
इसके अलावा बेन प्रखंड में भी कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं. आपको बता दें कि कोरोना की वजह से बेन का प्रखंड कार्यालय और थाना को सील किया जा चुका है.
इसे भी पढि़ए-सुशांत सुसाइड मामला: CBI जांच पर अमित शाह का पप्पू यादव को जवाब
एक और संदिग्ध की मौत
बिहारशरीफ के कमरुद्दीन गंज की रहने वाली एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई है. महिला को पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. लेकिन वहां उनकी मौत हो गई. उनका कोरोना सैंपल लिया गया है लेकिन अब तक रिपोर्ट नहीं आई है. आपको बता दें जिले में कोरोना की वजह से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है.
इसे भी पढ़िए-नीतीश सरकार का बड़ा फैसला: बिहार में टोटल लॉकडाउन लागू..
बिहारशरीफ में कई दफ्तर सील
कोरोना संक्रमण की वजह से जिला कृषि कार्यालय को तीन दिन के लिए सील कर दिया गया है. साथ ही उद्यान,आत्मा,भूमि संरक्षण और मिट्टी जांच केंद्र को भी बंद कर दिया गया है. इससे पहले कलेक्ट्रेट के भू अर्जन औऱ विधि शाखा कार्यालय और गढ़पर स्थित मुख्य शाखा को बंद किया जा चुका है.
नालंदा में कोरोना
नालंदा में कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 753 हो गई है. जिसमें से 410 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं. जबकि 10 लोगों की मौत हो चुकी है. तो वहीं 333 लोगों का अब भी अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है ।