नालंदा जिला में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना की वजह से जिले में कार्यरत एक महिला टीचर की मौत हो गई है. साथ ही 43 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4250 से ज्यादा हो गई है.
महिला टीचर की मौत
करायपरशुराय थाना के प्राथमिक विद्यालय रसलपुर में कार्यरत सहायक शिक्षिका की कोरोना से मौत हो गई है. वे पिछले 10 दिनों से पटना एम्स में भर्ती थीं. निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर का दाह संस्कार प्रशासन ने पटना में ही करा दिया। शिक्षिका की मौत के बाद उनके सम्पर्क में आए तमाम स्वजन व रिश्तेदारों के सैम्पल लिए गए। राहत की बात रही कि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शिक्षिका पटना जिला की मूल निवासी थी।
इसे भी पढ़िए-पटेल कॉलेज के पीछे मिली लाश.. अगर आप पहचानते हैं तो इस नंबर पर..
कोरोना के 43 नए मरीज मिले
शनिवार को नालंदा में कोरोना के 43 नए मरीज मिले. जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4250 से ज्यादा हो गई है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 700 से ज्यादा है.
इसे भी पढ़िए-पटना में लॉकडाउन को लेकर नियम में बदलाव, दुकानों के खुलने का समय बदला
कतरीसराय में 19 संक्रमित मिले, कंटेंटमेंट जोन घोषित
कतरीसराय प्रखंड क्षेत्र के मायापुर गांव में कोरोना के 19 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद मायापुर गांव के एक टोला को सील कर दिया गया है. ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके
इसे भी पढ़िए-मनमाना वसूली करने वाले प्राइवेट अस्पताल पर बड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने किया सील
इस्लामपुर के तीन नए इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित
इस्लामपुर प्रखंड के तीन क्षेत्रों में लगातार कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद तीन नए इलाके को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया। प्रखंड के अतासराय, छोटी पैठना तथा जैतीपुर गांव में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद सीओ नलिन विनोद पुष्पराज की अनुशंसा के बाद डीएम योगेंद्र सिंह ने तीन स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्देश दिया है।
इसे भी पढ़िए-7 दरिंदों ने किया गैंगरेप.. 8 घंटे के भीतर 6 गिरफ्तार.. एक की तलाश
नौरंगा में खुलेआम घूम रहे कोरोना मरीज
बिन्द का नौरंगा गांव कंटेनमेंट जोन में है। बावजूद कोरोना पॉजिटिव मरीज गांव में बे़खौफ होकर इधर-उधर घूम रहे हैं। गांव के लोगों की सूचना पर सीओ राजीव रंजन पाठक ने पुलिसबल के साथ गांव पहुंचकर कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के स्वजनों से मुलाकात कर उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी। साथ ही सख्त लहजे में कहा कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद आप लोग घर से बाहर निकल रहे हैं। ताजनीपुर पंचायत के नौरंगा गांव में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या पांच है। गांव कंटेनमेंट जोन घोषित है।
इसे भी पढ़िए-लोक गायिका शारदा सिन्हा कोरोना पॉजिटिव.. शारदा सिन्हा ने लोगों से की..
हिलसा में एक पॉजिटिव मिला
हिलसा के बलभद्र सराय गांव में कोरोना टेस्ट के दौरान एक व्यक्ति पॉजिटिव निकला। हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में 10 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ था। बलभद्र सराय गांव में 169 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया। जिसमें 103 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शेष लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है।
विकास मित्र की लंबी बीमारी से मौत
करायपरसुराय प्रखंड के कराय पंचायत के विकास मित्र श्याम सुंदर दास का निधन लंबी बीमारी के कारण हो गई। निधन की खबर मिलते ही प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों ने कहा कि विकास मित्र की असमय मृत्यु के कारण समाज को क्षति हुई है।