नालंदा जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। सोमवार को जिले में 88 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये। जिसमें अकेले 44 मरीज बिहारशरीफ में पाए गए हैं.
अंबेर में 23 नए मरीज मिले
बिहारशरीफ में कोरोना के 44 नए मरीज मिले हैं. जिसमें सबसे ज्यादा अंबेर मोहल्ले में मिला है. अंबेर में 23 नए मरीज मिले हैं. जिसमें 3 महिला और 20 पुरुष शामिल हैं. वहीं ,अम्बेर रजिस्ट्री ऑफिस में एक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
इसे भी पढ़िए-नालंदा में इंजीनियर के शव को दफनाने के लिए नहीं मिली जमीन.. थानाध्यक्ष का छलका दर्द
धनेश्वर घाट में 10 नए मरीज
बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट में 10 नए मरीज मिले हैं. जिसमें तीन महिला और 7 पुरुष हैं. महिलाओं की उम्र 27 वर्ष, 35 वर्ष और 55 वर्ष है. वहीं पुरुषों की आयु 40 वर्ष, 18 वर्ष, 22 वर्ष, 58 वर्ष, 39 वर्ष, 17 वर्ष और 35 वर्ष है
इसे भी पढ़िए-सीएम नीतीश ने की प्रशासनिक सर्जरी, कई IAS अफसरों का तबादला
बिहारशरीफ में और कहां-कहां मिले
इसके अलावा डीएसपी आवास में तीन व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनकी उम्र 25 वर्ष, 32 वर्ष और 58 वर्ष है. गढ़पर में दो मरीज मिले हैं. जिसमें एक महिला और दूसरा पुरुष है . खंदकपर में 50 साल का एक शख्स,इमादपुर में 32 साल का युवक, रामचंद्रपुर में 37 साल के युवक के साथ सीडीपीओ कार्यालय में 36 साल का एक कर्मचारी कोराना संक्रमित मिला। गुफापर में 42 साल का युवक और शिवपुरी में 45 वर्ष की महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं
इसे भी पढ़िए-सहकारी बैंक (Cooperative bank) से लोन लेने वाले किसानों के लिए गुड न्यूज
हिलसा में कोरोना पॉजिटिव
हिलसा में कोरोना के 7 नए मरीज मिले हैं. जिसमें हिलसा स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक 33 साल के डॉक्टर भी शामिल हैं. इसके अलावा हिलसा दुर्गा स्थान की 23 साल की युवती भी पॉजिटिव पाई गई हैं. इसके अलावा हिलसा थाना क्षेत्र के गजेंद्र बिगहा में 5 नए मरीज मिले हैं. जिसमें तीन पुरुष और दो महिला शामिल है.
एकंगरसराय में भी मिले नए मरीज
एकंगरसराय में कोरोना के 6 नए मरीज मिले हैं. ये सभी पुरुष हैं. जिनकी उम्र 48 वर्ष, 36 वर्ष, 36 वर्ष, 55 वर्ष, 32 वर्ष और 38 वर्ष है
पावापुरी-गिरियक में 11 नए मरीज
गिरियक और पावापुरी में कोरोना के 11 नए मरीज मिले हैं. जिसमें 7 मरीज पावापुरी के हैं. जिसमें 8 साल का बच्चा से लेकर 30 साल की महिला तक शामिल है. इसके अलावा गिरियक के पुरैनी से एक, गिरियक बाजार से एक, गिरियक पीएचसी से एक और गिरियक के चोरसुआ से एक नए मरीज मिले हैं.
हरनौत से कितने मिले
हरनौत प्रखंड में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें हरनौत बाजार से दो पुरुष, हरनौत थाना से एक और सिरसी डिहरा से एक महिला शामिल है
और कहां कितने मिले
अस्थावां प्रखंड में चार नए मरीज मिले हैं. जिसमें तीन महिला और एक पुरुष शामिल है. वहीं, सरमेरा में दो नए मरीज मिले हैं. जिसमें एक सरमेरा अंचल में एक और सरमेरा बाजार में एक मरीज मिला है. करायपरशुराय में 60 साल का एक शख्स कोरोना पॉजिटिव मिला है. चंडी प्रखंड के गंगा बिगहा में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. नगरनौसा में दो और राजगीर में एक मरीज मिले है .