बिहार में कोरोना दिनोंदिन जानलेवा साबित होते जा रहा है. कोरोना संक्रमण की वजह से समस्तीपुर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) सुनील कुमार तिवारी की मौत हो गई। डीपीओ की मौत पर शिक्षा विभाग ने गहरा दुख जताया है।
पटना के एम्स में थे भर्ती
कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सुनील कुमार तिवारी जिला प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हुए कोविड से संक्रमित हो गए थे। जिसके बाद उन्हें करीब महीने भर पहले पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां उनका इलाज चल रहा था।
इसे भी पढ़िए-सीएम, डिप्टी सीएम के करीबी को हुआ कोरोना, मंत्री विधायकों में हड़कंप
शिक्षा विभाग ने जताया शोक
समस्तीपुर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) सुनील कुमार तिवारी की मौत पर शिक्षा विभाग ने दुख जताया है। शिक्षा विभाग ने कहा कि विभाग ने एक कुशल पदाधिकारी को खो दिया।साथ ही शोक संदेश में कहा है कि इस दुख की घड़ी में पूरा विभाग ममार्हत और स्व. तिवारी के परिजनों के साथ खड़ा है।
इसे भी पढ़िए-नालंदा में RJD नेता की कोरोना से मौत.. NMCH में थे भर्ती
किस-किस ने जताया दुख
विभाग के मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, अपर मुख्य सचिव आरके महाजन, माध्यमिक निदेशक गिरिवर दयाल सिंह, बिहार शिक्षा सेवा संघ के अध्यक्ष विनोदानंद झा, सचिव अमित कुमार सहित विभागीय अधिकारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।