बिहारवासियों के लिए खुशखबरी.. बनेगा एक और ग्लास ब्रिज.. जानिए कहां?

0

बिहारवासियों के लिए गुड न्यूज है । बिहार में एक और ग्लास ब्रिज बनने जा रहा है । इसके लिए नीतीश सरकार ने ऐलान कर दिया है। राजगीर में पहले ही ग्लास ब्रिज बन चुका है. अब एक और ग्लास ब्रिज बनने की घोषणा हुई है । राजगीर का ग्लास ब्रिज देश का पहला ग्लास ब्रिज है। जिसे देखने के लिए हर साल हजारों लोग पहुंचते हैं। परिवार के साथ आनंद उठाते हैं ।

कहां बनेगा दूसरा ग्लास ब्रिज ?
पिछले कुछ सालों में बिहार में तेजी से डेवलपमेंट हुआ है. विकास की बयार बह रही है. पटना के बाद पांच जिलों में मेट्रो का निर्माण होने वाला है. अब राजगीर के बाद दूसरा ग्लास ब्रिज बनने का ऐलान हो गया है। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि राजगीर के बाद अब सहरसा में राज्य का दूसरा गिलास ब्रिज बनेगा.

विकास की डबल रफ्तार
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का कहना है कि सरकार डबल इंजन की है तो विकास की रफ्तार भी डबल हो रही है । सम्राट चौधरी ने बताया कि मतस्यगंधा झील के विकास के लिए सरकार 97करोड़ 61 लाख रुपये खर्च करेगी । साथ ही करमचक को इको-टूरिज्म एडवेंचर हब बनाने के लिए 49 करोड़ 51 लाख खर्च किये जाएंगे. झील के पास ग्लास ब्रिज के अलावा घाट, फूड कोर्ट, म्यूजिकल फाउंटेन बनाए जाएंगे. ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके

केंद्र सरकार ने खोला खजाना
बिहार के उपमुख्यमंत्री का कहना है कि बिहार के विकास के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने भी अपना खजाना खोल दिया है. उन्होंने कहा कि सहरसा में ग्लास ब्रिज बन जाने से न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलगा बल्कि रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे. बड़ी संख्या में होटल और रेस्टोरेंट बनाये जायेंगे. जिससे बिहार की इकोनॉमी सुधर जाएगी । साथ ही आसपास के जिलों को भी फायदा होगा

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बढ़ता बिहार

Leave a Reply

Check Also

गुकेश बने शतरंज के नए शहंशाह.. चीन को दिया मात.. बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत के गुकेश ने इतिहास रच दिया है । जो अब तक कोई नहीं कर पाया था वो इंडिया के गुकेश ने कर…