पटना में चला बुलडोजर.. 70 मकान हुए जमींदोज.. जानिए अब कहां चलेगा और क्यों ?

0

राजधानी पटना से इस वक्त एक बड़ी ख़बर आ रही है । जहां बुलडोजर एक्शन हुआ है । राजधानी पटना में जिला प्रशासन ने 70 मकानों को जमींदोज कर दिया है । साथ ही 10 और मकानों पर बुलडोजर एक्शन अभी बाकी है ।

कहां चला बुलडोजर
ये बुलडोजर एक्शन राजधानी पटना के शेरपुर और खासपुर इलाके हुई है । जहां 80 मकानों में से 70 मकान को ध्वस्त कर दिया गया है । जिनके घरों को तोड़ दिया गया है उनका कहना है कि बिना नोटिस दिए एक दिन में तोड़ने को कहा और तोड़ दिया गया, मुआवजा भी कम दिया जा रहा है. कम से कम नोटिस चिपकाने के बाद कुछ दिनों का समय देना चाहिए था.

क्यों हुआ बुलडोजर एक्शन
दरअसल, पटना के शेरपुर और खासपुर इलाके में जो अतिक्रमण हटाने का काम किया गया है । ये एक्शन रिंग रोड निर्माण को लेकर हुआ है. पटना के शेरपुर और खासपुर में रिंग का एलाइनमेंट है । जिसमें बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया गया था । जिसे हटाने के लिए एंटी इनक्रॉचमेंट ड्राइव चलाया गया है । जिला प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण हटाने का 90% काम पूरा हो चुका है.

अगली बारी किसकी
बताया जा रहा है कि अब इसके बाद सारण और वैशाली जिलों भी बुलडोजर एक्शन होने वाला है। क्योंकि सारण के दिघवारा इलाके में 50 से अधिक मकानों को हटाने की योजना बनाई गई है. ताकि रिंग रोड का काम जल्दी से जल्दी पूरा किया जा सके

क्या है रिंग रोड प्रोजेक्ट
आपको बता दें कि राजधानी पटना में दिल्ली की तर्ज पर रिंग रोड बन रहा है । जिसकी कुल लंबाई 140 किलोमीटर है । जो पटना, सारण और वैशाली जिलों से होकर गुजरेगी. लेकिन इस प्रोजेक्ट में सबसे बड़ी बाधा सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा था। जिसे अब हटा दिया गया है । रिंग रोड प्रोजेक्ट के पूरा होने से पटना और आसपास के जिलों में यातायात का दबाव कम होगा. साथ ही इस इलाके का तेजी से विकास भी होगा

सिक्स लेन पुल का प्रोजेक्ट
वहीं, पटना के शेरपुर से सारण के दिघवारा के बीच एक सिक्स लेन गंगा पुल का निर्माण भी तेजी से चल रहा है. यह पुल उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच कड़ी साबित होगी । रिंग रोड और गंगा पुल के बनने से दियारा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को खास फायदा होगा । साथ ही बाढ़ के दिनों में सुरक्षित और तेज आवागमन के लिए यह परियोजना एक बड़ा बदलाव साबित होगी.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बढ़ता बिहार

Leave a Reply

Check Also

रेलवे में निकली बंपर वैकेंसी.. 32,438 पदों पर भर्ती के लिए कब तक भरे जाएंगे फॉर्म जानिए

RRB Recruitment: भारतीय रेलवे ने सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं को नये साल पर बड़…