बिहार में विकास की बयार बह रही है । बिहार में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर तेज से चेंज हो रहा है । टू लेन सड़कों को फोरलेन में कन्वर्ट किया जा रहा है । केंद्र सरकार ने बिहार की एक सड़क को फोरलेन में बनाने का फैसला लिया है । इसके लिए केंद्रीय परिवहन एवं सड़क निर्माण मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है ।
कहां से कहां तक बनेगा फोरलेन
केंद्र सरकार ने बगहा से पिपरा तक फोरलेन सड़क बनाने को मंजूरी दे दी है। इस फोर लेन सड़क का निर्माण दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में बेतिया से बगहा तक और दूसरे चरण में बेतिया से पिपरा तक सड़क बनेगी। फोर लाइन सड़क बन जाने से वाल्मिकी टाइगर रिजर्व जाने वाले पर्यटकों के साथ आम लोगों को भी फायदा होगा
फर्स्ट फेज में क्या होगा निर्माण
बगहा पिपरा फोरलेन के पहले चरण में बेतिया से बगहा तक फोरलेन सड़क का निर्माण होगा। पहले चरण में बेतिया के हरिवाटिका से बगहा के औसानी तक 69 किलोमीटर लंबी सड़क फोरलेन में तब्दील होगा। अभी जो सड़क 20 मीटर चौड़ी है । उसे 60 मीटर चौड़ी सड़क में तब्दील किया जाएगा। इसके लिए दो बाईपास, आधा दर्जन अंडरपास और एक फ्लाईओवर बनेगा। ये फ्लाईओवर बेतिया के स्टेशन चौक के पास बनेगा । जो उर्वशी सिनेमा से लेकर घर संसार के आगे तक जाएगा।
कहां-कहां बाईपास बनेगा
बेतिया से बगहा तक बनने वाले फोरलेन के पहले फेज में दो बाईपास सड़क भी बनेगा। पहला बाईपास लौरिया में बनेगा और दूसरा बगहा में होगा। ताकि दोनों शहर से जाम की समस्या को खत्म किया जा सके
केंद्रीय मंत्री ने दी बधाई
बगहा-पिपरा फोरलेन की मंजूरी मिलने पर बिहार के सांसद और केंद्रीय कोयला मंत्री सतीश चंद्र दूबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया । उन्होंने कहा कि फोरलेन बनने से चंपारण का तेजी से विकास होगा । साथ ही आसपास के जिलों से कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी। केंद्रीय मंत्री ये भी कहा कि अब उनका टारगेट छपरा से रक्सौल तक फोर लेन सड़क बनाने का है । ताकि उत्तर बिहार में सड़क का जाल बिछाया जा सके ।
गंडक नदी पर बनेगा पुल
सड़क निर्माण के साथ ही बगहा से यूपी के जटहा के बेलवानिया तक एक नया पुल भी बनाया जाएगा। यह पुल गंडक नदी के पार स्थित पिपरासी, मधुबनी जैसे प्रखंडों के लाखों निवासियों के लिए वरदान साबित होगा। दरअसल, बगहा विधायक राम सिंह और केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने इस परियोजना के लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री से मुलाकात की थी।