
बिहारशरीफ वासियों के लिए गुड न्यूज है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारशरीफ के 4 सड़कों के जीर्णोद्धार का निर्देश दिया है। जिसके बाद नालंदा के डीएम एक्शन में हैं । नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर ने इसके लिए डेडलाइन भी जारी कर दिया है। साथ ही सभी वार्ड पार्षदों की भूमिका भी तय कर दिया गया है ।
पहले अतिक्रमण हटेगा, फिर रोड बनेगा
नालंदा के डीएम शशांक शुभकंर ने बिहार शरीफ के सड़कों के जीर्णोद्धार से पहले अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है । डीएम ने इसकी जिम्मेदारी भी तय कर दी है । बिहारशरीफ के सीओ और राजस्व पदाधिकारी को अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी सौंपी है । साथ ही ये आदेश दिया है कि अगर कहीं भी जमीन की समस्या आती है तो उसका जांच करते हुए तुरंत इसका निपटारा किया जाए.. इतना ही नहीं सड़कों के फ्लेंक को दुरुस्त करने को कहा गया है ।
दुरुस्त होगी पाइपलाइन
बिहारशरीफ में सड़क खराब होने के पीछे पाइपलाइन लीकेज भी एक बड़ी समस्या है। दरअसल, पानी की जो पाइपलाइन सड़क के किनारे है.. उससे पानी लीकेज होता है जो सड़क जमा हो जाती है। जिससे सड़क जल्दी खराब हो जाती है। इसलिए डीएम ने निर्देश दिया है कि पहले पाइपलाइन की लीकेज को ठीक किया जाए. ताकि पानी की वजह से सड़क खराब न हो।
इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में चलेगा बुलडोजर.. जानिए कहां से कहां तक होगा सड़क का चौड़ीकरण
क्या होगी वार्ड पार्षदों की भूमिका
नालंदा के डीएम ने वार्ड पार्षदों की भूमिका भी तय कर दी है । जिन इलाकों से सड़क गुजर रही है वहां के वार्ड पार्षदों को भी डीएम ने जिम्मेदारी सौंपी है कि उस जगह आने वाली समस्याओं को चिन्हित करें और उसे दूर करने की कोशिश करें। इतना ही नहीं दो दिन के भीतर जहां जहां काम चल रहा है वहां वहां अधिकारियों का नंबर डिस्पले करने को कहा है ।
इसे भी पढ़िए-पटना से राजगीर के लिए 75 किमी नया हाईवे.. टूरिस्ट वे ऑफ राजगीर का क्या है नया रूट
किन किन रोड का काम
बिहारशरीफ में जिन 4 सड़कों के जीर्णोद्धार की समय सीमा 31 दिसंबर तय की गई है । उसमें
पहला- बड़ी पहाड़ी तिराहा से छोटी पहाड़ी होते हुए मोगल कुआं मेन रोड तक जाने वाली सड़क है
दूसरा – चंद्र प्रसाद के मकान से अपना मैरेज हॉल होते हुए बाईपास तक जाने वाली सड़क है ।
तीसरा- टेलिफोन एक्सचेंज से पोस्ट ऑफिस होते हुए गांधी पार्क तक जाने वाली सड़क है
चौथा- टेलिफोन एक्सचेंज रोड के गुलजारे इब्राहिम से रांची रोड गुप्ता फर्नीचर तक वाली सड़क है ।
यानि ये चारों सड़कें आपको नए साल में चमचाती हुई मिलेगी । आपको बता दें कि बिहारशरीफ के हरदेव भवन में डीएम शशांक शुभकंर की अध्यक्षता में बैठक हुई थी । जिसमें शहर की महापौर अनीता देवी, उप महापौर आईशा शाहिन, नगर आयुक्त तरनजोत सिंह, एसडीओ अभिषेक पलासिया, डीएसपी सदर नुरूल हक, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता,सीईओ विनोद कुमार मौजूद रहे ।