बिहारवासियों के लिए खुशखबरी.. पटना के बाद अब इस शहर में बनेगा मेट्रो.. जानिए कौन कौन सा स्टेशन

0

बिहारवासियों के लिए गुड न्यूज़ है । बिहार के एक और शहर में मेट्रो की सुविधा होने जा रही है । पटना में मेट्रो सेवा 15 अगस्त 2025 से शुरू होने जा रहा है। उससे पहले नीतीश सरकार ने एक और शहर में मेट्रो के लिए मंजूरी दे दी है ।

बुद्ध की नगरी को तोहफा
नीतीश सरकार ने गया में मेट्रो सेवा के लिए मंजूरी दे दी है । पटना के बाद अब गया और बोधगया में भी मेट्रो ट्रेन सेवा के लिए निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा । गया में कुल 36 किलोमीटर एलिवेटेड मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाएगा.

कहां से कहां तक जाएगा मेट्रो
दिल्ली में जैसे मेट्रो में ब्लू लाइन, येलो लाइन, मैजेन्टा लाइन जैसे कई मेट्रो कॉरिडोर हैं। ठीक उसी तरह गया में भी मेट्रो के दो कॉरिडोर बनाए जाएंगे ।

गया-बोधगया मेट्रो- – कॉरिडोर 1
गया मेट्रो के कॉरिडोर एक के तहत IIM बोधगया से रेलवे स्टेशन होते हुए सनसिटी चाकन्द तक जाएगी. इसकी कुल लंबाई लगभग 23 किलोमीटर होगी। जिसमें 18 स्टेशन बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है. जिंदापुर गांव के समीप 20 हेक्टेयर जमीन में मेट्रो का डिपो बनाया जाएगा.

गया-बोधगया मेट्रो- कॉरिडोर 2
गया-बोधगया मेट्रो के कॉरिडोर टू के तहत पहाड़पुर से लखनपुर तक जाएगा। ये करीब 14 किलोमीटर लंबा होगा । इसमें 10 स्टेशन बनाए जाएंगे और लखनपुर गांव में 12 हेक्टेयर के जमीन पर डिपो बनाई जाएगी.

इसे भी पढ़िए:पटना मेट्रो का काम कहां तक पहुंचा.. कब शुरू होगा पहला फेज

कितना आएगा खर्च
विष्णु भगवान की नगरी गया और बुद्ध की नगरी बोधगया के बीच दोनों मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण में करीब 7828 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे.

कहां होगा इंटरचेंज
बोधगया-गया मेट्रो के लिए कुल 28 स्टेशन बनाए जाएंगे। जिसमें कॉरिडोर वन में 18 और कॉरिडोर टू में 10 स्टेशन होंगे । पहाड़पुर के पास कॉमन स्टेशन बनाया जाएगा. जहां दोनों कॉरिडोर आपस में जुड़ेंगे

गया मेट्रो कॉरिडोर 1 में मेट्रो स्टेशन
बोधगया-गया मेट्रो के कॉरिडोर वन में जो 18 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे । उसमें IIM बोधगया, महाबोधि मंदिर, वास्तु विहार, टेकुना मोड, BIT, एयरपोर्ट, पहाड़पुर, एनवायरमेंटल पार्क, सिकरिया मोड़, गया कॉलेज, जय प्रकाश नगर, गांधी मैदान, गया जंक्शन, बागेश्वरी कॉलोनी, केपी कॉलोनी, नवादा, कंडी और सनसिटी है.

गया मेट्रो कॉरिडोर 2 में मेट्रो स्टेशन
अगर कॉरिडोर टू की बात करें तो इसमें 10 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे । जिसमें पहाड़पुर,ब्रह्मवन, बिपार्ड, नैली, अशोक विहार कॉलोनी, श्री विष्णु पद मंदिर, बहोर बीघा, सुरहरी, सिद्धार्थ पुरी कॉलोनी, रसलपुर और लखनपुर शामिल है .

सर्वे का काम पूरा
बोधगया-गया मेट्रो के लिए सर्वे का काम पूरा हो गया है । जिसमें शहर के सबसे व्यस्त इलाके को चिन्हित किया गया है.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बढ़ता बिहार

Leave a Reply

Check Also

लालू ने राहुल-प्रियंका और सोनिया को दिखाया औकात.. ममता के लिए सब तैयार !

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और आरजेडी के बीच तकरार बढ़ती जा रही है । पहले का…