बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान बिहार सरकार ने अपना आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया. जिसमें प्रति व्यक्ति आय के आधार पर सभी 38 जिलों की रैंकिंग बताई गई है. जिसमें पटना जिला को सबसे अमीर बताया गया है.
कौन जिला सबसे अमीर
बिहार के आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक सूबे में प्रति व्यक्ति आय 31287 रुपए है. जबकि अकेले पटना की प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 12 हजार 604 रुपए है. जबकि बेगूसराय में प्रति व्यक्ति आय 45 हजार 540 और मुंगेर की प्रति व्यक्ति आय 37,385 रुपए हैं। इन दोनों जिलों की तुलना में शिवहर में अमीरी-गरीबी के बीच की खाई काफी गहरी है। यहां प्रति व्यक्ति आय 17569 है। यानी बेगूसराय से 27971 रुपए और मुंगेर से 19816 रुपए कम। शुक्रवार को सरकार के वित्त विभाग ने विधान मंडल में 2020-21 का बिहार आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया। वित्त विभाग के प्रधान सचिव S सिद्धार्थ ने बताया कि इसे सेंटर फॉर इकोनॉमिक पॉलिसी एंड पब्लिक फाइनांस संस्था ने तैयार किया है।
इसे भी पढ़िए-बिहार में मैट्रिक का पेपर लीक होने की वजह परीक्षा रद्द.. जानिए कहां से और कैसे लीक हुआ पेपर
गरीब-अमीर जिलों के बीच छह गुणा का फर्क
प्रति व्यक्ति सकल जिला घरेलू उत्पाद के लिहाज से सभी 38 जिलों की रैंकिंग बताई गई है। बिहार के तीन सबसे समृद्ध जिले पटना (1,12,604 रुपए) दूसरे नंबर पर बेगूसराय (45,540 रुपए) और मुंगेर (37,385 रुपए) है। यहां प्रति व्यक्ति आय प्रदेश में सबसे ज्यादा है। सबसे गरीब जिलों की बात करें तो किशनगंज (19,313 रुपए), अररिया ( 18,981 रुपए) और शिवहर (17,569 रुपए) है। हद यह कि पटना का प्रति व्यक्ति सकल जिला घरेलू उत्पाद बिहार के सबसे गरीब जिले शिवहर से छह गुणा से भी ज्यादा है।