नीतीश कुमार के शासन में बिहार में लगातार सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. इसी कड़ी में नालंदा जिला में एक और सड़क को फोरलेन बनाने की घोषणा की गई है. जिससे कई गांव के लोगों को फायदा होने वाला है। साथ ही बाईपास भी बनाया जाएगा.
नए साल में फोरलेन का तोहफा
नए साल में राजगीर को तोहफे पर तोहफा मिलता जा रहा है. पहले ग्लास ब्रिज, ईको पार्क और अब एक फोरलेन का तोहफा मिला है. राजगीर से छबीलापुर जाने वाली सड़क जो राज्य मार्ग 71 का हिस्सा है. उसे फोरलेन किया जाएगा. साथ ही महादेवा गांव के पास बाईपास बनाया जाएगा.
इसे भी पढ़िए-नालंदा में कई नामी दुकानदार मिलावटखोर निकले.. कोर्ट ने लगाया जुर्माना.. जानिए कौन-कौन
कहां से कहां तक फोरलेन
राज्य मार्ग 71 राजगीर को इस्लामपुर से जोड़ता है. लेकिन फोरलेन सड़क वीरायतन मोड़ से नया बाईपास होते हुए एसएच 71 में मिलेगा. इसके बाद छबीलापुर और क्रिकेट स्टेडियम होते हुए सीआरपीएफ कैंप तक जाएगा.
इसे भी पढ़िए-पटना-गया के बीच बनेगा फोरलेन.. राजगीर से भी जुड़ेगा.. एलिवेटेड सड़क भी बनेगा
कितनी चौड़ाई होगी
अममून फोरलेन की चौड़ाई 20 मीटर होती है. आबादी वाले इलाके में ये 15 मीटर तक चौड़ी होती है. लेकिन इस रोड पर ऐसा नहीं होगा. क्योंकि महादेवा गांव के पास घनी आबादी होने की वजह से यहां पर बाईपास बनाया जाएगा.
इसे भी पढ़िए-नालंदा में बनेंगी 10 नई सड़कें.. जानिए कहां से कहां तक होगा निर्माण
किन-किन संस्थानों को होगा फायदा
फोरलेन बनने से नालंदा यूनिवर्सिटी,स्पोर्ट्स एकेडमी,फिल्म सिटी,आईटी सिटी,इंटरनेशनल कंफिलिक्ट रिजुलेशन सेंटर और सीआरपीएफ कैंप तक आना-जाना आसान हो जाएगा. साथ ही इससे वीरायतन ( मार्क्सवादी नगर),बद्रीपुर,भगवानपुर-जत्ती,महुअल्लां,मुजफ्फरपुर,नेकपुर,जत्ती,हिंदुपुर,ठेरा मोरा,पुलिस ट्रेनिंग सेंटर और कटारी को फायदा होगा