नालंदा समेत 6 जिलों की सड़कें होगी चकाचक, किन सड़कों का होगा कायाकल्प जानिए

0

बिहार के छह जिलों की सड़कों को चकाचक करने का काम शुरू हो गया है. इसके लिए बिहार सरकार ने करोड़ों रुपए की मंजूरी दे दी है. जिन जिलों की योजनाओं की स्वीकृति दी गई है. उनमें लखीसराय, नालंदा, मुंगेर, समस्तीपुर, दरभंगा और मुजफ्फरपुर शामिल हैं। बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने बताया स्वीकृत योजनाओं को 9 से 15 माह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा. कार्यों को समय पर पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों का दिया गया है।

इसे भी पढिए-बिहार की चार सड़कें फोरलेन में होगी तब्दील.. जानिए कहां से कहां तक बनेगा फोरलेन

किस जिले की किन सड़कों का होगा कायाकल्प
नालंदा, लखीसराय, मुंगेर, समस्तीपुर, दरभंगा और मुजफ्फरपुर समेत बिहार के छह जिलों की 83 किलो मीटर सड़क को चकाचक किया जाएगा. इसके लिए पैसों की मंजूरी मिल गई है. सरकार ने 106.3 करोड़ रुपए रिलीज कर दिया है.

इसे भी पढ़िएबिहार में बनेगा 445 किलोमीटर लंबा अश्वगंधा कॉरिडोर.. जानिए कहां से कहां तक बनेगा

1.दरभंगा जिले की दो योजनाओं के लिए 29.64 करोड़ रूपये की मंजूरी दी गयी है। दरभंगा में अहिल्या स्थान से गौतम कुंड (नरौछ) रोड के लिए 24.54 और हायाघाट से अशोक पेपर मिल रोड के लिए 5.09 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी गई है।
2. नालंदा जिला में नेशनल हाईवे 33 की मरम्मति के लिए 25 करोड़ 25 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं. यानि एकंगरसराय से परबलपुर और बिहारशरीफ होते हुए अस्थावां तक की सड़क को दुरुस्त किया जाएगा.
3. लखीसराय जिला में नेशनल हाईवे 333 की मरम्मति के लिए 19 करोड़ 96 लाख रुपए स्वीकृत किया गया है.
4. मुंगेर जिला में धमड़ी मोड़ से असरगंज (लडुआ मोड़) रोड के लिए 9.54 करोड़ रुपए की स्वीकृति हुई है
5. समस्तीपुर जिले में कोठिया गांधी चौक से बंगरा हाट भाया बच चैक-सरसौना मुन्नीचक रोड के लिए 16.81 करोड़ रुपए की मंजूरी हुई है
6. मुजफ्फरपुर जिले में लक्ष्मी चैक से दादर चैक वाया एन.आई.टी-पुलिस लाइन रोड के लिए 5.08 करोड़ रुपए की स्वीकृति हुई है

इसे भी पढ़िए-डिजिटल विलेज का पहला चरण पूरा, 128 पंचायतों में फ्री वाईफाई की सुविधा

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बढ़ता बिहार

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…