चीनी हमले में बिहार का बेटा सुनील राय शहीद.. आज आएगा पार्थिव शरीर

0

लद्दाख में चीन की सेना के साथ हुई झड़प में बिहार के एक लाल शहीद हो गए हैं. 16 बिहार रेजीमेंट के हलवालदार सुनील राय ने देश के लिए कुर्बानी दी है. शहीद होने की खबर मिलते ही सुनील के गांव में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

इसे भी पढ़िए-चीनी सेना के हमले में 20 भारतीय सैनिक शहीद.. जानिए पूरा मामला

छपरा के रहने वाले थे सुनील राय
सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के दीघरा निवासी सुखदेव राय का पुत्र सुनील राय बिहार रेजिमेंट के 16 बटालियन के जवान थे. सुनील दो भाइयों में सबसे बड़े थे. 13 साल पहले उनकी शादी हुई थी. उनकी एक तीन साल की बेटी भी है. शहीद सुनील के पिता सुखदेव राय 12 साल पहले सेना से रिटायर हुए थे, फिलहाल वे प. बंगाल में दूसरी सर्विस कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए-चीन के हमले में बिहार रेजीमेंट के कर्नल संतोष बाबू शहीद.. जानिए कौन थे संतोष बाबू

आज पार्थिव शरीर बिहार आएगा
शहीद सुनील का पार्थिव शरीर विशेष विमान से बुधवार को पटना लाया जायेगा. जहां गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. देर रात उनकी पत्नी मेनका राय को अधिकारियों ने फोन कर शहादत की सूचना दी। इसके बाद पूरे गांव में मातम पसरा है।

Load More Related Articles

Check Also

लोकगायिका नेहा राठौर की बढ़ी मुश्किल.. जानिए कहां और क्यों दर्ज हुई FIR

बिहार की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बढ़ गई है। नेहा सिंह राठौर के खिलाफ मुकदमा…