
लद्दाख में चीन की सेना के साथ हुई झड़प में बिहार रेजीमेंट के एक लाल शहीद हो गए हैं. 16 बिहार रेजीमेंट के कमांडिंग अफसर ने देश के लिए कुर्बानी दी है. भारतीय सेना के अनुसार शहीद होने वाले अफसर का नाम कर्नल संतोष बाबू है. वो बिहार रेजीमेंट के थे.
कौन थे संतोष बाबू
शहीद कर्नल संतोष बाबू तेलंगाना के सूर्यापेट जिले के रहने वाले थे. संतोष बावू की मां ने कहा- ”मैं दुखी हूं, क्योंकि इकलौता बेटा खो दिया। लेकिन उसने देश के लिए कुर्बानी दी, इस पर गर्व है।”
इसे भी पढ़िए-चीनी सेना के हमले में 20 भारतीय सैनिक शहीद.. जानिए पूरा मामला
सैनिक स्कूल हैदराबाद से पढ़ाई की
अब कर्नल संतोष के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं। उनके पिता फिजिकल एजुकेशन टीचर हैं। शहीद संतोष ने हैदराबाद के सैनिक स्कूल में पढ़ाई की, फिर वे एनडीए के लिए चुने गए थे।कर्नल संतोष का परिवार दिल्ली में ही रहता है।