नालंदा के दीपक को आया थर्ड रैंक… नाई का बेटा बना दारोगा.. दीजिए बधाई

0

नालंदा हमेशा से शिक्षा की धरती रही है.. नालंदा के युवा अपनी मेहनत और लगन के बदौलत लगातार नए नए मुकाम हासिल कर रहे हैं। बिहार पुलिस दारोगा भर्ती परीक्षा में नालंदा जिला के दीपक ने तीसरा स्थान हासिल किया है। वो अब बिहार पुलिस में सब इंसपेक्टर बनकर लोगों की सेवा करेंगे ।

नाई का बेटा बना दारोगा
दीपक कुमार के पिता का नाम संजय शर्मा है। वो पेशे से नाई हैं और सिलाव बाजार में सैलून चलाते हैं। संजय शर्मा का बेटा दीपक कुमार का चयन बिहार पुलिस दारोगा भर्ती परीक्षा में हुआ है । वो 1275 अभ्यर्थियों में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

इसे भी पढ़िए-नालंदा के SP ने की बड़ी कार्रवाई.. नप गए थानाध्यक्ष जानिए क्यों ?

बेटे पर पिता को गर्व
दीपक की सफलता पर पिता संजय शर्मा को गर्व है। बेटे की कामयाबी से वो भावुक हो गए हैं। उनका कहना कि वो कभी नहीं चाहते थे कि उनका बेटा भी नाई बनकर सैलून चलाए.. वे लगातार बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करते रहे और नतीजा भी अब सबके सामने है ।

इसे भी पढ़िए- पकड़ा गया फर्जी दारोगा.. वर्दी का रौब दिखाकर करता था वसूली.. जानिए कैसे पकड़ा गया ?

ग्रुप D से दारोगा का सफर
दीपक कुमार चार भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं.. उनकी मां पिंकी देवी एक गृहणी हैं.. बेटे की सफलता पर वो काफी खुश हैं.. उनका कहना है कि भगवान ने मेहनत का फल दिया है । दीपक कुमार इससे पहले रेलवे में ग्रुप डी में पदास्थापित थे। लेकिन अब दारोगा परीक्षा भी सफल हुए थे और सब इंसपेक्टर बन गए हैं।

इसे भी पढ़िए-क्लर्क का बेटा बना कलेक्टर… IAS बने नालंदा के सौरभ सुमन यादव की सफलता की कहानी

सेल्फ स्टडी से मिली कामयाबी
बिहार पुलिस दारोगा भर्ती परीक्षा में थर्ड रैंक लाने वाले दीपक कुमार का कहना है कि उन्होंने कभी किसी कोचिंग की मदद नहीं ली.. उन्होंने सेल्फ स्टडी कर कामयाबी हासिल की है। दीपक कुमार का कहना है कि महंगे कोचिंग संस्थानों में पढ़ना सफलता की गारंटी नहीं है। बल्कि सेल्फ स्टडी ज्यादा जरुरी है । वो नियमित कोर्स के साथ-साथ मैगजीन और ऑनलाइन क्लासेज का सहारा लेकर ये सफलता हासिल की है। उनका कहना है कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत सच्ची हो, तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।

सफलता का श्रेय
दीपक अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देते हैं। उनका कहना कि आर्थिक तंगी के बावजूद मेरे माता-पिता ने कभी हिम्मत नहीं हारी और मुझे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In हमारे हीरो

Leave a Reply

Check Also

हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, कोलकाता से बिहार आ रही थी बस

इस वक्त एक बड़ी और बुरी ख़बर झारखंड के हजारीबाग से आ रही है। हजारीबाग में बड़ा सड़क हादसा …