पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश बाबू पटना एम्स में भर्ती, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

0

पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी के सीनियर लीडर रघुवंश प्रसाद सिंह को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया है.

आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
रघुवंश प्रसाद सिंह को पटना एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है । डॉक्टरों ने कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है । उन्हें दो दिन से बुखार था और खांसी हो रही थी. डॉक्टर के मुताबिक न्यूमोनिया होने की आशंका है.

कौन हैं रघुवंश प्रसाद सिंह
रघुवंश प्रसाद सिंह आरजेडी के सीनियर लीडर हैं . रघुवंश बावू को लालू प्रसाद यादव का करीबी और भरोसेमंद बताया जाता है. रघुवंश प्रसाद 1977 में पहली मर्तबा विधायक बने थे. बेलसंड से उनकी जीत का सिलसिला 1985 तक चलता रहा. 1995 में लालू मंत्रिमंडल में मंत्री बना दिए गए. ऊर्जा और पुनर्वास का महकमा दिया गया.1996 में पहली बार सांसद बने. देवेगौड़ा सरकार में पशु पालन और डेयरी महकमे के स्वतंत्र प्रभार मंत्री बने. इसके बाद इंद्र कुमार गुजराल सरकार में रघुवंश प्रसाद सिंह को खाद्य और उपभोक्ता मंत्री बने . साल 2004 मनमोहन सिंह कैबिनेट में ग्रामीण विकास मंत्री बने. उनके कार्यकाल में ही महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना( मनरेगा) लागू हुआ . कहा जाता है कि 2009 के लोकसभा चुनाव में रघुवंश बाबू के जीतने पर मनमोहन सिंह रघुवंश प्रसाद सिंह को फिर से ग्रामीण विकास मंत्रालय देने के लिए अड़े हुए थे. लेकिन आरजेडी ने सरकार में शामिल होने के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया. कहते हैं कि कांग्रेस आलाकमान के इशारे पर बिहार कांग्रेस के एक नेता को रघुवंश के पास भेजा गया. रघुवंश के सामने कांग्रेस जॉइन करने का प्रस्ताव रखा गया, लेकिन रघुवंश बाबू ने प्रस्ताव खारिज़ कर दिया.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…