यूपीएससी परीक्षा में सफलता का परचम लहराने वाले नालंदा के बेटे सौरभ सुमन यादव को दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. सौरभ सुमन को देश के सबसे कठिनतम एग्जाम में सफलता पाने के लिए ये सम्मान दिया गया
बिहार प्रतिभा सम्मान से सम्मानित
सामाजिक संस्था वॉयस ऑफ बिहार ने’बिहार प्रतिभा सम्मान समारोह’का आयोजन किया था। जिसमें नालंदा जिला के नरसिंहपुर गांव के रहने वाले सौरभ सुमन यादव को सम्मानित किया गया। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 55 वां रैंक हासिल किया था। हालांकि 2014 में इन्हें 1068 वां रैंक हासिल किया था, जिसके बाद उन्होंने आईआईएस ( भारतीय सूचना सेवा) में योगदान दिया था।
इसे भी पढ़िए-क्लर्क का बेटा बना कलेक्टर, IAS बने नालंदा के सौरभ सुमन यादव की सफलता की कहानी
नालंदा को भी सौरभ सुमन यादव पर गर्व
नालंदा के एक छोटे से गांव से सफलता के सोपान चढ़ने वाले सौरभ सुमन यादव ने कहा कि ये मेरे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि उनकी तमन्ना है कि वो अपने प्रदेश और जिला के विकास में योगदान दें. सौरभ सुमन यादव के भाषण के दौरान पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंंज उठा
इस मौके पर इंडिया न्यूज के पूर्व मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत भी मौजूद थे. जिन्होंने कम संसाधन के बावजूद कामयाबी हासिल करने वाले इन वीर सपूतों को उनकी प्रतिभा के लिए सलाम किया