
भारत-चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख की गलवान वैली में हुई हिंसक झड़प में बिहार के पांच जवान शहीद हो गए। पटना जिले के बिहटा के सुनील कुमार भी शहीद हुए। बुधवार शाम को विशेष विमान से उनका पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पर लाया गया। स्टेट हैंगर पर शहीद सुनील कुमार को श्रद्धांजलि दी गई।
इसे भी पढ़िए-राष्ट्रीय जनता दल (RJD ) के बड़े नेता को हुआ कोरोना.. पटना AIIMS में भर्ती
कई मंत्री और सांसदों ने दी श्रद्धांजलि
शहीद को सबसे पहले उनके परिवार के लोगों ने श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पटना के डीएम कुमार रवि ने श्रद्धांजलि दी। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, नंद किशोर यादव, तेजस्वी यादव, जगदानंद सिंह, जीतन राम मांझी, रामकृपाल यादव, पप्पू यादव, ललन सिंह, राम कृपाल यादव समेत कई नेताओं ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।
इसे भी पढ़िए-अजब गजब- शहीद जवान ने पत्नी को फोन कर कहा- मैं अभी जिंदा हूं
2002 में हुए थे सेना में भर्ती
शहीद जवान सुनील कुमार पटना के बिहटा के तारा नगर के शिकरिया गांव के रहने वाले थे। 35 साल के सुनील 2002 में सेना में भर्ती हुए थे। 2004 में उनकी शादी हुई। उनके तीन बच्चे हैं। 12 साल की बेटी का नाम सोनाली है। 10 और 5 साल के दो बेटों के नाम आयुष व विराट हैं। सुनील के बड़े भाई अनिल साव भी सेना में थे। वह रिटायर्ड हो चुके हैं।