आज जहां लोग सरकारी अस्पताल में इलाज कराने को हिकारत भरी नजरों से देखते हैं. वहीं, दूसरी तरफ एक महिला IAS अफसर ने मिसाल पेश किया है . डीएम साहिबा ने सरकारी अस्पताल में अपना प्रसव कराया और इसके जरिए वो पूरे देश को संदेश देने की कोशिश की
क्या है पूरा मामला
मामला झारखंड के गोड्डा की है. जहां के डीसी किरण कुमारी पासी ने सदर अस्पताल में अपना प्रसव कराया. उन्होंने पुत्र को जन्म दिया है । साथ ही समाज को सरकारी तंत्र पर भरोसा करने का संदेश दिया है। उन्हें रविवार की सुबह 6:30 बजे में सदर अस्पताल में भर्ती किया गया। इसके दो घंटे बाद 8.50 बजे उन्हें पुत्र की प्राप्ति हुई। प्रसव कराने वाली डॉक्टरों की टीम में डॉ प्रभा रानी प्रसाद और इसी अस्पताल से सेवानिवृत्त सर्जन डॉक्टर डॉ. बनदेवी झा मुख्य रूप से शामिल थीं। डॉक्टरों की टीम ने उनका सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर बच्चे का जन्म कराया।
स्वस्थ्य है जच्चा और बच्चा
डॉ. प्रभारानी प्रसाद ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य है. नवजात शिशु का वजन 3.14 किग्रा है। वहीं, अस्पताल के सभी कर्मचारी खुश हैं. अस्पताल के कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें इस बात की बहुत खुशी है कि डीसी महोदया ने उन सब के ऊपर भरोसा जताया। जिससे सरकारी तंत्र पर लोगों का भरोसा और बढ़ेगा
अस्पताल प्रशासन अलर्ट था
उनके प्रसव को लेकर अस्पताल प्रशासन लगातार अलर्ट था। एक माह पूर्व ही डीसी ने सिविल सर्जन डॉ. एसपी मिश्रा और महिला चिकित्सक डॉ. प्रभारानी प्रसाद को बता दिया था कि वे मातृत्व अवकाश में गोड्डा में ही रहेंगी और यही पर रह कर अपने तंत्र पर भरोसा करेंगी।
पति ने क्या कहा
गोड्डा के डीसी किरण पासी के पति डॉ. पुष्पेंद्र सरोज ने कहा कि शुरू से ही उन्हें इस अस्पताल पर भरोसा था। उन्होंने कहा कि अपने सरकारी संस्थान पर सभी को भरोसा होना चाहिए।बताया जाता है कि आईएएस किरण दूसरी बार मां बनी हैं. उनके पहले बच्चे का जन्म भी ऑपरेशन के जरिए ही हुआ था. इसका ध्यान रखते हुए डॉक्टरों की टीम ने प्रसव में पूरी सतर्कता बरती. प्रसव के समय किरण के पति पुष्पेंद्र सरोज भी मौजूद थे. बता दें कि तेजतर्रार और जनता की समस्याओं को लेकर संवेदनशील अधिकारियों में गिनी जाने वालीं आईएएस किरण के पति पुष्पेंद्र गोड्डा के ही पुनसिया स्थित कृषि महाविद्यालय में डीन हैं.
ये सिर्फ खबर नही हैं,ये झारखंड में स्वास्थ्य सेवा के बेहतर होती व्यवस्था का पॉजिटिव रिस्पांस हैं,सीएम श्री @HemantSorenJMM जी के नेतृत्व वाली ये सरकार जनता की सेवा के लिए समर्पित हैं, हालात सुधर रहे हैं ताकि श्रीमती @soniyagandhiinc जी के स्वस्थ झारखंड के सपने को हम साकार कर सके pic.twitter.com/XBD3aXBviB
— Banna Gupta (@BannaGupta76) March 2, 2020
स्वास्थ्य मंत्री ले रहे हैं श्रेय
वहीं, किरण पासी की दिलेरी का श्रेय झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री भी ले रहे है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का कहना है कि ये सिर्फ खबर नही हैं,ये झारखंड में स्वास्थ्य सेवा के बेहतर होती व्यवस्था का पॉजिटिव रिस्पांस हैं,सीएम श्री @HemantSorenJMM जी के नेतृत्व वाली ये सरकार जनता की सेवा के लिए समर्पित हैं, हालात सुधर रहे हैं ताकि श्रीमती @soniyagandhiinc जी के स्वस्थ झारखंड के सपने को हम साकार कर सके
Leading by example. More and more IAS officers across the country are reposing faith in public health & education institutions.
Kiran Kumar Pasi, IAS, Deputy Commissioner, Godda, Jharkhand gives birth to her child in a Govt hospital. #RoleModel #IAShttps://t.co/Y6Y0dsNGU9— IAS Association (@IASassociation) March 2, 2020
आपको बता दें उपायुक्त पासी ने इस अस्पताल में ब्लड बैंक की सुविधा हाल ही में उपलब्ध कराईं थीं। सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने के बाद उपायुक्त की चर्चा पूरे जिले सहित देश भर के मीडिया में हो रही है। सबों ने उनके इस कार्य को सराहा है। गणमान्य लोगों ने उन्हें पुत्र रत्न प्राप्ति पर बधाई भी दी है।