
इस वक्त की बड़ी और बुरी खबर आ रही है राजधानी पटना से. जहां कोरोना वायरस से पीड़ित एक युवक मौत हो गई. 38 साल के युवक की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई है. युवक पटना एम्स में भर्ती था.
मुंगेर का रहने वाला था युवक
पटना एम्स में कोरोना वायरस की वजह से एक युवक की मौत हो गई है । 38 साल का सैफ मुंगेर जिला का रहने वाला था और कतर से लौटा था. बताया जा रहा है कि देश में सबसे कम उम्र के युवक की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुआ है । युवक कतर से आया था. उसके बाद उसे पटना एम्स में भर्ती कराया गया था.
एक महिला NMCH में भर्ती
एनएमसीएच में भर्ती दूसरे मरीज का नाम और उम्र बताने से अस्पताल प्रबंधन ने साफ तौर पर इंकार कर दिया है. मालूम हो कि पूरे देश में कोरोना का खौफ लगातार जारी है और देशभर में 300 से ज्यादा मरीज कोरोना के पीड़ित पाए गए हैं.
पूरे एम्स को सैनेटाइज किया गया
युवक की मौत के बाद पटना एम्स को पूरी तरह से सैनेटाइज किया गया है । वहीं, 38 साल के युवक की मौत के बाद पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है ।
उठने लगे सवाल
38 साल के युवक की मौत के बाद भी बिहार सरकार की तैयारियों पर सवाल उठने लगे हैं. लोग कहने लगे हैं कि जब कोई भी व्यक्ति बिहार में कोरोना से पीड़ित ही नहीं था तो फिर मौत कैसे हुई . आपको बता दें कि बिहार में अब तक कोरोना के किसी मरीज की पुष्टि नहीं हुई थी. सिर्फ 370 लोगों को संदिग्ध बताया गया था ।