केंद्र के खिलाफ 22 अप्रैल को रात 9 बजे मोमबती जलाएंगे डॉक्टर्स… जानिए क्यों

0

देशभर के डॉक्टरों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और सरकार को चेतावनी देते हुए काला दिवस मनाने का एलान किया है .

22 अप्रैल को रात 9 बजे मोमबत्ती जलाएंगे
देशभर के सभी डॉक्टर्स और अस्पतालों के कर्मचारी 22 अप्रैल को रात नौ बजे विरोध और सतर्कता के रूप में मोमबत्ती जलाएंगे। इस बात का एलान इंडियन मेडिकल काउंसिल ने किया है.

23 अप्रैल को काला दिवस मनाएंगे
साथ ही डॉक्टरों ने 23 अप्रैल को काला दिवस मनाने का एलान किया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने कहा कि यदि सरकार व्हाइट अलर्ट के बाद भी डॉक्टरों और अस्पतालों के खिलाफ हिंसा पर केंद्रीय कानून लागू करने में विफल रहती है तो 23 अप्रैल को काला दिवस मनाएगा। देश के सभी डॉक्टर काली पट्टी बांधकर काम करेंगे।

हिंसा के खिलाफ कानून की मांग
दरअसल, डॉक्टर्स कार्यस्थलों पर अपनी सुरक्षा को लेकर कानून बनाने की मांग कर रहे हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का कहना है कि हमारे डॉक्टर्स को कार्यस्थलों पर सुरक्षा और वैध जरूरतों को पूरा करना होगा। साथ ही अपशब्द और हिंसा तुरंत बंद होनी चाहिए।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

साल 2024 में सबसे ज्यादा किस फिल्म ने की है कमाई.. जानकर चौंक जाएंगे आप

साल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है .. हर किसी को नए साल का इंतजार है । लेकिन जो साल साल …