देश भर में कोरोना वायरस का खौफ है। कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है । इस बीच आज रात 8 बजे प्रधानमंत्री मोदी देश को संबोधित करेंगे। इस बात की जानकारी खुद प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी है ।
कोरोना को लेकर कर सकते हैं बड़ा एलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी COVID-19 से जुड़े मुद्दों पर रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। वो COVID-19 पर अब तक की स्थिति और इससे निपटने के उपायों पर बात करेंगे।
PM Shri @narendramodi will address the nation on 19th March 2020 at 8 PM, during which he will talk about issues relating to COVID-19 and the efforts to combat it.
— PMO India (@PMOIndia) March 18, 2020
पीएम ने की हाईलेवल मीटिंग
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, पीएम ने बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में COVID-19 की रोकथाम के प्रयासों की समीक्षा की। इस दौरान भारत की तैयारी को और मजबूत करने के रास्तों पर चर्चा हुई। पीएम ने इंडिविजुअल्स, लोकल कम्युनिटीज और ऑर्गनाइजेशंस के साथ मिलकर COVID-19 से निपटने का प्लान बनाने पर जोर दिया। उन्होंने आगे के कदमों को लेकर अधिकारियों और टेक्निकल एक्सपर्ट्स ने मनन करने को कहा है।
PM @narendramodi chaired a high-level meeting to review the ongoing efforts to contain COVID-19.
Ways to further strengthen India’s preparedness were discussed.
— PMO India (@PMOIndia) March 18, 2020
https://twitter.com/narendramodi/status/1240271166842920960
पीएम ने की नवीन पटनायक की तारीफ
पीएम मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की खास तारीफ की। दरअसल पटनायक ने अपनी बहन की डिटेल्स विदेश से लौटने वालों के लिए बने सरकारी पोर्टल पर रजिस्टर की हैं। पीएम ने लिखा, “मुख्यमंत्री ने बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। मैं आशा करता हूं कि बाकी लोग भी नवीन बाबू के रास्ते पर चलेंगे। हम सभी COVID-19 को फैलने से रोकने में योगदान दे सकते हैं।
Setting a great example, Chief Minister!
I hope others also emulate Naveen Babu. We all can do our bit in preventing the spread of COVID-19. @Naveen_Odisha #IndiaFightsCorona https://t.co/N3LeLfxdAC
— Narendra Modi (@narendramodi) March 18, 2020
रात 8 बजे हुई थी नोटबंदी का एलान
प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी का एलान भी रात 8 बजे किया था. जिसके बाद जैसे ही पीएम मोदी के रात 8 बजे संबोधन की बात सामने आती है तो सोशल मीडिया पर कयासों का बाजार गर्म हो जाता है. अब जब पीएम मोदी ने एलान किया है तो सोशल मीडिया पर कई लोग कह रहे हैं कि पहले नोटबंदी की थी.. अब तालाबंदी करेंगे