कहां हुई चोर की कुटाई.. जानिए

0

हिलसा में दो चोरों की जमकर पिटाई हुई। लोगों ने दोनों आरोपियों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। गांव वाले चोरों की तबतक पीटते रहे जबतक की पुलिस छुड़ा नहीं पाई । पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । पुलिसिया पूछताछ में दोनों चोरों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है । एक आरोपी का नाम कपिलदेव यादव है जो करायपरशुराय थाना के सांध गांव का रहने वाला है जबकि दूसरे का नाम इंदल यादव है जो फतुहा बाजार का रहने वाला है । बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी बख्तियारपुर थाना से मवेशी चोरी कर पिकअप वैन से ला रहे थे। हिलसा थाना के लोहंडा-घोषी रोड पर वे वैन से मवेशी को उतार रहे थे । पुलिस को आते देख मवेशी उतार रहे लोग मवेशी छोड़ भागने लगे। लोगों को भागते ही शक साबित होते देख आसपास मौजूद ग्रामीण पुलिस के सहयोग में खुलकर आ गए। भाग रहे मवेशी चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस के साथ ग्रामीण भी दौड़ने लगे। काफी मशक्कत के बाद दो चोर पकड़े गये। गिरफ्त में आते ही जुटी भीड़ ने चोरों की जमकर धुनाई कर दी। काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों के कब्जे से दोनों चोरों को पुलिस अपने गिरफ्त में ले पाई। मौके पर से चोरी के पांच मवेशी और एक पिकअप वैन भी बरामद हुआ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In हिलसा

Leave a Reply

Check Also

साल 2024 में सबसे ज्यादा किस फिल्म ने की है कमाई.. जानकर चौंक जाएंगे आप

साल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है .. हर किसी को नए साल का इंतजार है । लेकिन जो साल साल …