नालंदा में चोरी और झपट्टामारी की वारदात में कमी नहीं आ रही है। हालात ये है कि अब चोरों की निगाह बाइक की डिक्की पर भी है। चोरों ने बाइक की डिक्की तोड़कर 3 लाख 60 हजार रुपए लूट लिए। साथ ही जरूरी कागजात भी अपने साथ लेते गए
इसे भी पढ़िए-शिक्षक भर्ती घोटाला में एक और कार्रवाई: 5 पंचायत सचिवों पर FIR दर्ज
क्या है पूरा मामला
हिलसा थाना के कपसियावां के रहने वाले पवन कुमार संतोष LIC एजेंट हैं। वो अपने ग्राहकों का प्रीमियम जमा करना हिलसा बाजार आए थे। हिलसा शहर के पटेलनगर बस स्टैंड के पास एलआईसी ऑफिस के बाइक लगाकर वे कुछ काम के लिए स्टेट बैंक की शाखा में चले गए। कुछ देर बाद जब वे लौटे तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि उनके बाइक की डिक्की टूटी है ।
इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में सिक्का लेने से इनकार करने पर महाभारत.. दारोगा से लेकर डीएसपी और एसपी तक को पहुंचाना पड़ा
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित पवन कुमार संतोष ने इसकी सूचना पुलिस को दी । जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी गई है । पुलिस सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है ताकि उच्चकों तक पहुंच सके।