नालंदा लाइव डॉट की खबर का असर, सहायक और विकास मित्र पर केस दर्ज

0

हिलसा के अकबरपुर पंचायत में आवास योजना में जमकर गड़बड़झाला हुआ है। जांच में इसकी पुष्टि हो गई है । शिकायत मिलने पर  अधिकारियों ने अलग-अलग जांच कराई थी । इसकी पुष्टि होने पर बीडीऔर और मजिस्ट्रेट ने एफआईआर के लिए थाने में पत्र भेजा। बभनडीहा गांव की गायत्री देवी समेत एक दर्जन से अधिक लाभार्थी द्वारा आवास योजना में अनियमितता और अवैध वसूली की शिकायत दर्ज कराई गई थी। नालंदा लाइव डॉट कॉम ने भी इस खबर को प्रमुखता से उठाया था । हमने जिम्मेवार अधिकारियों के सामने ये मुद्दा उठाया था । जिसके बाद बीडीओ के साथ-साथ कार्यपालक दंडाधिकारी ने इसकी जांच की थी ।

मुखिया समेत 4 शराबी गिरफ्तार

जांच में आवास सहायक अमित कुमार और विकास मित्र प्रभात मांझी द्वारा योजना में अनियमितता बरते जाने और अवैध वसूली किए जाने की पुष्टि हुई। जांच में खुलासा हुआ कि योजना की राशि की निकासी के वक्त आवास सहायक और विकास मित्र बैंक के बाहर रहते थे। जैसे ही लाभार्थी बैंक से रुपए लेकर निकलता था वैसे ही उससे रुपए सहायक अमित और विकास मित्र प्रभात मांझी ले लेता था। हर लाभार्थी से दस हजार से बारह हजार रुपए अवैध वसूली किए जाने की पुष्टि हुई। जांच में आए तथ्यों के आधार पर बीडीओ डॉ अजय कुमार और कार्यपालक दंडाधिकारी लालिमा कुमारी द्वारा थाने में एफआईआर दर्ज कराए जाने के लिए अलग-अलग पत्र भेजा गया। बीडीओ और कार्यपालक दंडाधिकारी दोनों ने एफआईआर का आधार एसडीओ आदेश में मिले तथ्यों का बनाया गया है। थानाध्यक्ष रत्नकिशोर झा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In हिलसा

Leave a Reply

Check Also

साल 2024 में सबसे ज्यादा किस फिल्म ने की है कमाई.. जानकर चौंक जाएंगे आप

साल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है .. हर किसी को नए साल का इंतजार है । लेकिन जो साल साल …