नालंदा जिला में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. लूट और छिन्नैती की वारदात दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. हथियारबंद अपराधियों ने बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट से पिस्तौल की नोंक पर एक लाख रुपए लूट लिए
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट विनय कुमार ग्राहकों से पैसा लेकर हिलसा आ रहे थे. उसी दौरान अपराधियों ने हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव के पास रोक लिया. बदमाशों ने पहले तो मारपीट की. फिर कनपटी पर पिस्तौल तान दी और पैसे छिनकर बदमाश नौ दो ग्यारह हो गए
जांच में जुटी पुलिस
हिलसा के थानाध्यक्ष प्रेमराज चौहान का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और अपराधियों की तलाश जारी है. थाना प्रभारी ने कहा कि अपराधियों की धर पकड़ के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही है .