
नालंदा जिला में लॉकडाउन का उल्लंघन करना दुकानदारों को महंगा पड़ गया है । नालंदा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है
क्या है पूरा मामला
मामला नालंदा जिला के हिलसा की है। जहां लॉकडाउन के बावजूद कई दुकानदार आम दिनों की तरह अपनी-अपनी दुकानें खोलकर सामान बेच रहे थे. ऐसे दुकानदारों के ठिकाने पर टुकड़ी में बंटकर पुलिसवालों ने छापेमारी की।
7 दुकानदार गिरफ्तार,1 भागने में कामयाब
हिलसा के थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद के मुताबिक लॉकडाउन के उल्लंघन करने के आरोप में मनीष कुमार, चंदन कुमार, केदारनाथ वर्मा, पिंटु कुमार, अमित कुमार, शशि कुमार और श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया गया। जबकि दुकानदार छोटे कुमार दुकान छोड़कर भाग निकला। इससे पहले लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में विश्वजीत कुमार एवं कमलेश कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है।