कोरोना दीवाली की वजह से लगी आग, मील जलकर राख

0

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए रविवार को रात 9 बजे पूरे देश में दीया जलाया गया. इस दिन लोगों में गजब का उत्साह भी देखा गया. लेकिन कुछ लोगों ने पीएम मोदी की अपील का गलत फायदा भी उठाया

मील में लगी आग
मामला चंडी थाना के दरवेशपुर गांव की. आग लगने की वजह से आटा मील पूरी तरह जल गया. जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है । बताया जा रहा है कि कोरोना दीवाली की रात किसी ने पटाखा छोड़ा. और पटाखे की तिल्ली मिल पर जा गिरा

देखते देखते पूरा मील स्वाहा
रात के वक्त आग लगने से हड़कंप मच गया . जब तक गांव के लोग आग पर काबू पाने की कोशिश करते. तब तक पूरा मील जलकर राख हो गया.

आपको बता दें कि दरवेशपुर गांव में अकल सिंह और उनके बेटे विनय सिंह आटा चक्की चलाते हैं. ताकि गांव वालों को गेहूं पीसवाने के लिए बाहर ना जाना पड़े. अब मील जल जाने से अकल सिंह नहीं पूरा गांव चिंतिंत है कि अब उन्हें गेहूं पीसवाने के लिए दूसरा गांव जाना पड़ेगा

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, कोलकाता से बिहार आ रही थी बस

इस वक्त एक बड़ी और बुरी ख़बर झारखंड के हजारीबाग से आ रही है। हजारीबाग में बड़ा सड़क हादसा …