
फेसबुक से प्यार की कहानी तो आपने कई बार सुनी होगी । लेकिन नालंदा जिले में इस बार मिस कॉल से प्यार की कहानी सामने आई है। कहानी इस्लामपुर के रतनपुरा गांव की है । जहां एक दिन एक लड़की को मिस कॉल आता है। लड़की वापस बैक कॉल करती है तो पता चलता है कि ये कॉल आगरा से आया है । धीरे-धीरे दोनों में बातों का सिलसिला शुरू होता है और ये बातों का सिलसिला प्यार में बदलने लगाता है। फोन पर ही दोनों ने एक दूसरे से प्यार का इजहार किया । एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई । साथ साथ रहने के सपने सजाने लगे और एक दिन वो समाज और परिवार की परवाह किए बगैर अपने प्रेमी से मिलने उसके घर कानपुर जा पहुंची। फिल्मी स्टाइल में वो अपने प्रेमी से मिलती है । फिर दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली । उधर, लड़की के घर वाले परेशान थे । उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका के फोन को सर्विलांस पर डाला । जिससे पुलिस को दोनों के लोकेशन का पता मिला । उसके बाद इस्लामपुर पुलिस की एक टीम कानपुर पहुंची । जहां से लडकी को बरामद कर लिया गया । लेकिन उसका प्रेमी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस लड़की को लेकर इस्लामपुर पहुंची है । लड़की अपने प्रेमी पति के साथ रहने की बात कर रही है । उधर, घरवालों ने लड़के के खिलाफ लड़की के अपहरण करने का मामला दर्ज कराया है ।