ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत

0

कहा जाता सावधानी हटी दुर्घटना घटी। ऐसा ही फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड और बख्तियारपुर-पटना रेलखंड पर देखने को मिला। जहां ट्रेन से गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड पर चिकसौरा रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई। मृतक की पहचान रामानुज प्रसाद के रूप में हुई है और वो हिलसा थआना के कैतिया बिगहा का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि हटिया एक्सप्रेस पटना की ओर से इस्लामपुर की ओर जा रही थी। लेकिन चिकसौरा क्रॉसिंग के पास ट्रेन की रफ्तार धीमी हो गई। जिसके बाद रामानुज ने सोचा कि वो यहीं उतर जाए। इसके बाद वो उतरने लगा। हालांकि इस दौरान ट्रेन में मौजूद लोगों ने उसे ऐसा करने से मना किया। रामानुज के ट्रेन से उतरते वक्त एक तो ट्रेन की स्पीड तेज हो गई। जिससे युवक का पैर फिसल गया ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया। क्रॉसिंग पर मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। उसके पास मौजूद पहचान पत्र के जरिए पुलिस ने शव की पहचान की और शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में भेज दिया है। जबकि दूसरा हादसा राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड पर हुआ। बताया जा रहा है कि विजवन रेलवे हाल्ट के पास ट्रेन की चपेट में आने से अर्जुन मिस्त्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक अर्जुन मिस्त्री दीपनगर थाना के विजवनपर का रहने वाला था।  ऐसा पहली बार नहीं हुआ । इससे पहले भी जल्दीबाजी में ट्रेन से उतरने के चक्कर में कई लोगों की जान जा चुकी है और कई लोग विकलांग हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद हमसब इससे सबक नहीं लेते हैं और जान जोखिम में डालकर ट्रेन से उतरने की कोशिश करते हैं जिसमें ये हादसा हो जाता है । नालंदा लाइव भी आप से अपील करता है कि ऐसी गलती ना करें। इससे सबक लें और चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश ना करें।

इसे भी पढि़ए-चलती ट्रेन से टीटीई ने यात्री को फेंका

इसे भी पढि़ए-‘स्टंट’ के चक्कर में 2 छात्रों ने गंवाई जान

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In हिलसा

Leave a Reply

Check Also

कौन है नालंदा की ‘सोनी’.. जिसने सिपाही भर्ती परीक्षा में की दलाली.. पकड़े गए अभ्यर्थियों का बड़ा खुलासा

बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है । बिहार में सिपाही भर्…