नालंदा में जिला परिषद की जमीन पर कहां बनेंगी 150 दुकानें.. जानिए

0

नालंदा जिला में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए जिला परिषद ने कमर कसी है। नालंदा जिला परिषद हरनौत में मार्केट बनाएगा। ये मार्केट हरनौत बाजार स्थित जिला परिषद डाकबंगला के पास बनाई जाएगी ।

डीपीआर बनकर तैयार
हरनौत में डाकबंगला के पास 150 दुकानें बनाई जाएगी। इसके लिए डीपीआर बनकर तैयार हो गया है । लोकसभा चुनाव के बाद इसकी तकनीकी प्रक्रिया शुरू होगी। दुकान बनने से स्वरोजगार के साथ- साथ जिला परिषद की आय में भी बढ़ोत्तरी होगी। जिला अभियंता कृष्णनंदन प्रसाद ने बताया कि स्वयं वित्त पोषित योजना से हरनौत में मार्केट बनना है।

दुकान की साइज क्या होगी
मार्केट बनाये जाने से पहले निर्माण स्थल के पास रोड को चौड़ा किया जायेगा। सड़क चौड़ा होने से मार्केट के लिए तीन तरफ से रास्ता हो जायेगा। सभी दुकानों की साईज 10 X15फीट का बनना है। मार्केट बनने से जिला पारिषद की सलाना आय में दस लाख रुपये की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।

बिहारशरीफ में भी बन रही है दुकानें
जिला परिषद बिहारशरीफ के अस्पताल मोड़ पर भी दुकानें बना रही है। दुकानों के लिए आवेदन करने के लिए अब दो दिन ही शेष हैं। भरावपर स्थित जिला परिषद मार्केट के ऊपरी तल्ले पर भी दुकानें बनायी जा रही है।

Load More Related Articles

Check Also

CM नीतीश की बेटे की शादी तय.. जानिए कब निकलेगी निशांत की बारात ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एकलौते संतान निशांत कुमार को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। …